बिश्रामपुर। दो भाईयों द्वारा एक महिला के घर से नगदी रकम चोरी किए जाने के मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। करंजी पुलिस ने बताया कि ग्राम पंचायत झूमरपारा निवासी प्रार्थीया दशमती राजवाड़े पिता फेकू राम राजवाडे के घर से गत दिनों 18 जुलाई की रात करीब आठ बजे गांव के ही आरोपी मुन्ना राम प्रजापति उर्फ भंटी द्वारा घर के छप्पर छानी को तोड़कर घर में प्रवेश कर बिस्तर के नीचे रखे 20600 रुपए की चोरी कर ली गई थी। प्रार्थिया द्वारा आरोपी को चोरी कर भागते समय देखकर पहचान लिया गया था। मामले में पुलिस ने विवेचना दौरान आरोपी 30 वर्षीय मुन्ना राम प्रजापति भंटी पिता हीरालाल निवासी ग्राम पंचायत झूमरपारा को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। पुछताछ में आरोपी द्वारा अपने रिश्ते के भाई राजेश प्रजापति पिता साधारण प्रजापति निवासी झूमरपारा के साथ मिलकर 20600 रुपए चोरी किए जाने की घटना को स्वीकार किया गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 8500 रुपए नगद व घटना में प्रयुक्त स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को जब्त कर दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 305, 331(4) के तहत कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपियों को न्यायालय पेश कर दिया है।