सरगुजा । जिले में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को ठोकर मार दी। टक्कर इतना जबरदस्त था कि, तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों मृतकों की पहचान में जुट गई हैं। मामला सीतापुर थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा सरगुजा के राष्ट्रीय राजमार्ग 43 के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि सीतापुर तरफ से बाइक क्रमांक सीजी 10 एजेड 2935 में सवार महिला, पुरुष और लगभग एक दस वर्षीय बच्चे को सामने से आरही माजदा ट्रक क्रमांक यूपी एच टी 7573 ने अपने चपेट में लेते हुए सड़क में 20 मीटर तक घसीट दिया।

ट्रक में बाइक फंसा रहा और बाइक सवार महिला, पुरुष, बच्चे को कुचल कर ट्रक आगे बढ़ गया,जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। फिलहाल अभी तक तीनों मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।

Spread the love