बिश्रामपुर। महिला बाल विकास व समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने आज केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार से उनके कार्यालय नई दिल्ली में सौजन्य भेंटकर प्रदेश में योजनाओं पर किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया। गौरतलब है कि कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने बुधवार को केंद्रीय मंत्री वीरेन्द्र कुमार खटिक भेंटकर छत्तीसगढ़ में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी और साथ ही उन्हें बस्तर के आदिवासियों द्वारा बनाई जाने वाली विश्व प्रसिद्ध ढोकरा कलाकृति भेंटकर उन्हें प्रदेश आने के लिए आमंत्रित किया। केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने उनके आमंत्रण को स्वीकार कर जल्द ही छत्तीसगढ़ प्रवास पर आने के साथ ही दिव्यांगजनों के हित में महत्वपूर्ण कार्य करने हेतु केंद्र सरकार द्वारा पूर्ण सहयोग देने की बात कही। केंद्रीय मंत्री ने छत्तीसगढ़ शासन के समाज कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं पर चर्चा करते हुए और सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की जनकल्याण योजनाओं का लाभ प्रत्येक हितग्राही तक पहुंचाने के साथ ही कैबिनेट मंत्री राजवाड़े को पूर्ण रूप से आश्वस्त किया कि डबल इंजन की सरकार में हम सब मिलकर विकसित राष्ट्र बनाने के दिशा में कार्य करेगें। ज्ञात हो कि इसके पूर्व भी कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी से भी मुलाकात कर प्रदेश में चल रही योजनाओं से अवगत करा चुकी हैं। दोनों ही केंद्रीय मंत्रियों ने कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार का फायदा दिलाने आश्वस्त किया है।
ReplyForwardAdd reaction |