बिश्रामपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए देश व्यापी अभियान एक पेंड मां के नाम के तहत कोयलांचल के पर्यावरण प्रेमी एसईसीएल में वित्त विभाग के एकाउंटेंट शैलेश चौबे के प्रयासों से अभियान में लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। नगर की महिला कारोबारी मधु जैन समेत जलतरंग होटल के संचालक इंद्रजीत सिंह मखीजा, साईं सेवा समिति के जिलाध्यक्ष संजयन पाणिकर की मां नलिनी पाणिकर, एसईसीएल विद्युत यांत्रिकी नगर प्रशासन सहायक अभियंता धड़कन पांडेय अपनी मां, क्षेत्रीय विक्रय प्रबंधक रविंद्र सैनी व क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी अमरेंद्र नारायण सिंह अपनी पत्नी के साथ मनीष वर्मा, विजय सोनी सहायक प्रबंधक वित्त के साथ नगर के अलग अलग स्थल पर बरगद, पीपल, कदम, गूलर, नीम, पाकर का एक-एक पौधा लगाया। साथ ही पौधों की सुरक्षा के लिए लोहे के ट्री गार्ड की व्यवस्था की। ज्ञात हो कि आधुनिकता की दौर में तेजी से प्रदूषित हो रहे पर्यावरण को संरक्षित करने आने वाली पीढ़ी के लिए सुरक्षित वातावरण निर्माण के उद्देश्य से अभियान अब धीरे-धीरे जोर पकड़ता दिख रहा है। इस दौरान महिला कारोबारी मधु जैन सहित उपस्थित जनों ने सैलेश चौबे के प्रयासों की सराहना कर कहा कि पर्यावरण संरक्षण प्रत्येक नागरिक का नैतिक दायित्व है। पर्यावरण संरक्षण को लेकर देशभर में चल रहे पौधरोपण अभियान में प्रत्येक नागरिक अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे। सभी ने अपील कर कहा कि हर व्यक्ति विशेष अवसर पर अपने परिवार के साथ पौधरोपण करें और उस पौधे का पेंड बनने तक सुरक्षित देखभाल करें तो बेहतर भविष्य की कल्पना अवश्य साकार होगी।
ReplyForwardAdd reaction |