बिश्रामपुर। जमीन विवाद पर दो चचेरे भाईयों में जमकर मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर काउंटर जुर्म दर्ज कर लिया है। करंजी पुलिस ने बताया कि ग्राम पंचायत खोपा निवासी प्रार्थी किशुन राम राजवाड़े पिता सुखलाल राजवाड़े 16 जुलाई की दोपहर में गांव के ही सरनाडांड में स्थित अपने कब्जे की शासकीय भूमि खसरा नंबर 3061 पर ट्रैक्टर से जुताई करा रहा था। तभी उसके चचेरे भाई देव कुमार व उसकी पत्नी राम बाई मौके पर पहुंचकर खेत की जुताई पर आपत्ति दर्ज कराते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट कर दिया गया है। वहीं दूसरे पक्ष से प्रार्थी देवकुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि आरोपी किशुन राम राजवाड़े, सुखलाल राजवाड़े, संजय राजवाड़े व शिवकुमार ने जमीन विवाद पर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट कर दिया गया है। दोनों पक्ष की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 296, 351(2), 115 (2), 3 (5) भारतीय न्याय संहिता के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। 

Spread the love