जरही.नगर पंचायत जरही में नगर पंचायत द्वारा क्षेत्र में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया जहां नगरीय निकाय के कई स्थानों पर वृक्षारोपण कर ट्री गार्ड लगाकर सुरक्षित भी किया गया। मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत द्वारा जरही में हर वर्ष वृक्षारोपण किया जाता रहा है इस तारतम्य में इस वर्ष भी फलदार एवं अन्य पौधों का रोपण किया गया सड़क के किनारे भी कई पौधों का रोपण किया गया वहीं नगर पंचायत परिसर में भी वृक्षारोपण किया गया डुमरिया बांध के समीप भी फलदार पौधारोपण नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा किया गया वृक्षारोपण करने के साथ-साथ इन सभी पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड से सुरक्षित भी किया जा रहा है साथ ही उनके चारों तरफ घेरा बनाकर इन्हें सुरक्षित किया जा रहा है ताकि किसी प्रकार से इन पौधों को नुकसान ना हो इस दौरान नगर पंचायत के सीएमओ वशिष्ठ कुमार ओझा नगर पंचायत अध्यक्ष बीजू दासन,प्रेम राजवाड़े,देवेंद्र पटेल, विकास क्षत्रिय,अभिषेक जायसवाल, निशा बीजू दासन, रवि महंत,धनंजय सिंह, धरम राजवाड़े, गुलाम सरवर ,नेहरू टोप्पो, बीरू, रमेश, राजा राम सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
ReplyReply to allForwardAdd reaction |