972 सदस्यों के साथ बीएमएस श्रम संगठन भटगांव एरिया में रहा दूसरे नंबर पर
सुरजपुर/भटगांव:– एसईसीएल भटगांव क्षेत्र में विगत 15 व 16 जुलाई को हुए सदस्यता सत्यापन में भारतीय मजदूर संघ(बीएमएस) ने अपने क्षेत्र के कर्मचारियों के परस्पर सहयोग के बदौलत निरंतर बढ़त बनाई हुई है और जहाँ विगत 2023 में एमएमएस व बीएमएस श्रम संगठन के बीच भटगांव एसईसीएल एरिया में 600 से अधिक का अंतर हुआ करता था जो अब सिमटकर महज 250 तक रह गया है। बीएमएस श्रम संगठन की कार्यशैली व अचार विचार से तीव्र गति क्षेत्र के कर्मचारी बीएमएस श्रम संगठन की ओर आकर्षित हो रहे हैं और ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जल्द ही बीएमएस श्रम संगठन भटगांव एसईसीएल एरिया में प्रथम स्थान को प्राप्त कर लेगा।बीएमएस श्रम संगठन ने इस वर्ष भटगांव क्षेत्र में सर्वाधिक सदस्य संख्या के अंतर को कम करते हुए महज बीच का अंतर 250 पर ला कर रख दिया है जहा श्रम संगठन के पदाधिकारियों के कुशल नेतृत्व ने बीच के अंतर के खाई को कम भरते हुए 300 सदस्यों को और अधिक जोड़ने में सफलता प्राप्त किया है। कामगारों के प्रति निष्ठा और उनके लिए लगातार संघर्ष करने के कारण कामगारों का बीएमएस श्रम संगठन के प्रति विश्वास बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है जिससे अव्वल नंबर पर रहने वाले श्रमिक संगठन के लिए कही न कही खतरे की घंटी आने वाले वर्षो के लिए बजा दी है बीएमएस श्रम संगठन ने एसईसीएल भटगांव एरिया में।आने वाले वर्ष में एसईसीएल भटगांव एरिया में बीएमएस श्रम संगठन होगा नंबर वनएसईसीएल भटगांव एरिया में बीएमएस श्रम संगठन के पदाधिकारियों ने सयुक्त बयान देते हुए बताया कि क्षेत्र में लगातार मेहनत करते बीएमएस श्रम संगठन के एक एक सदस्यों और पदाधिकारियों ने जिस मेहनत से काम किया है वो काबिले तारीफ है जो लगातार हर सदस्य मेहनत करते हुए बीएमएस श्रम संगठन के साथ कदम से कदम मिलाकर जिस प्रकार से चल रहे है हम सभी को पूरा विश्वास है कि आने वाले वर्ष में हम और हमारा बीएमएस श्रम संगठन एसईसीएल भटगांव में नंबर वन होगा।
ये रहा श्रम संगठनों की सदस्य संख्सदस्यता सत्यापन के बाद एचएमएस यूनियन ने 1226 श्रमिक सदस्यों के साथ नंबर वन पर कब्जा बरकरार रखा हैं। 972 सदस्यों के साथ बीएमएस यूनियन दूसरे स्थान पर, 544 सदस्य संख्या के साथ इंटक तीसरे स्थान पर एवं 318 सदस्य संख्या के साथ एटक चौथे स्थान पर है। भटगांव क्षेत्र में वर्तमान में 2574 कर्मचारी कार्यरत हैं।
ReplyReply to allForwardAdd reaction |