बिश्रामपुर। ग्राम पंचायत जमदेई केराबाहरा में विद्युत विभाग द्वारा लगाए गए विद्युत ट्रांसफार्मर में अचानक आग लगने से ट्रांसफार्मर जलकर खाक हो गई है। विद्युत ट्रांसफार्मर जलने से विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है। गौरतलब है कि ग्राम पंचायत जमदेई के केराबाहरा में विद्युत विभाग द्वारा लगाए गए 63 केवीए के विद्युत ट्रांसफार्मर में बुधवार को अचानक आग लग गई। विद्युत ट्रांसफार्मर में अचानक आग लगने की वजह से गांव में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से बाधित हो गई है। विद्युत ट्रांसफार्मर से आग निकलने से ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया है। ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से जल्द ही यहां पर दूसरा विद्युत ट्रांसफार्मर शिप्ट कराए जाने की मांग की गई है जिससे यहां पर लोगों को बिजली आपूर्ति की सुविधा मिल सके।