अंबिकापुर। ओबीसी महासभा के प्रांतीय आव्हान पर प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम साहू के मार्गदर्शन में ओबीसी महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सरगुजा संभाग प्रभारी परशुराम सोनी ने प्रतिनिधि मंडल के साथ सरगुजा जिला के तीनों विधायकों को क्रमवार 22 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नाम ज्ञापन सौंपा।
अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, सीतापुर विधायक राम कुमार टोपो व लुंड्रा विधायक प्रबोध मिंज से मिलकर उन्हें सौंपे गए ज्ञापन में राज्य सरकार से मांग की गई है कि वर्ष 2021 की लंबित जनगणना शीघ्र कराई जाए, जिसमें ओबीसी के लिए पृथक से कोड नंबर दिया जाए। 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण शीघ्र जारी करने सहित अन्य मांगों से संबंधित पत्र विधायकों ने स्वीकार करते हुए इसे मुख्यमंत्री तक प्रेषित करने के लिए आश्वस्त किया है। मांग पत्र सौंपने के दौरान परशुराम सोनी के साथ प्रदेश सचिव सुभाष साहू, सरगुजा संभाग के प्रवक्ता आनंद यादव, जिला अध्यक्ष सुरेंद्र साहू, कार्यकारी जिला अध्यक्ष पंकज गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष उपेंद्र गुप्ता, प्रयागराज साहू, सत्यनारायण वर्मा, शंकर सोनी, रघु सोनी, संतोष विश्वकर्मा, डॉक्टर विवेक गुप्ता, रोशन गुप्ता, संतोष गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे।