अंबिकापुर। बौरीपारा शिकारी रोड निवासी चाट फुल्की ठेला के संचालक के साथ मोटरसाइकिल सवारों के द्वारा गालीगलौज, मारपीट व जान से मार देने की धमकी के मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। आरोपियों ने मारपीट की घटना को इसलिए अंजाम दिया गया, क्योंकि जब वे मोटरसाइकिल से गिर गए तो अंडा खा रहे चाचा-भतीजा ने इन्हें नहीं उठाया।
बौरीपारा शिकारी रोड निवासी पंकज कुमार गुप्ता पिता प्यारे गुप्ता 26 साल ने पुलिस को बताया है कि वह चाट फुल्की का ठेला लगाता है। 14 जुलाई को रात करीब 8.30 बजे वह अपने चाचा रमेश गुप्ता के साथ शिकारी रोड में रूबी किराना के पास अंडा ठेला में अंडा खाने गए थे, इसी दौरान दो व्यक्ति वहां पहुंचे और खुद के मोटरसाइकिल से गिर गए। हाथ में अंडा रहने के कारण वे इन्हें जल्दी से नहीं उठा पाए। इसके बाद मोटरसाइकिल सवार उठे और चाचा रमेश गुप्ता व पंकज को गाली देकर उन्हें नहीं उठाने की बात कहने लगे। रमेश गुप्ता ने इनसे कहा कि वे उन्हें उठाने आ रहे थे, तो वे और आवेशित हो गए और अपने एक साथी को मौके पर बुलाकर तीनों गालीगलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर रमेश गुप्ता के साथ हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे। मारपीट के दौरान रमेश गुप्ता जमीन पर गिर गए तो तीनों लात से मारपीट करने लगे। यह देखकर पंकज बीच-बचाव करने लगा तो वे उसके साथ भी मारपीट किए। मारपीट में आहत रमेश गुप्ता का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मारपीट करने वाले प्रिंशु तिवारी पिता अनिल तिवारी व हर्ष पांडेय निवासी केनाबांध, अमित दुबे निवासी संजय पार्क के पास के विरूद्ध नामजद अपराध दर्ज कर लिया है।

Spread the love