अंबिकापुर। लिव-इन रिलेशन के बीच जन्मी दो माह की बच्ची की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई। बच्ची की मां ने पिता पर हत्या का संदेह जाहिर किया है।
लखनपुर थाना क्षेत्र की मृतिका की मां देवन्ती ने पुलिस को बताया है कि वह लिव-इन में छह वर्ष से पति उमेश प्रजापति के साथ रह रही है। उनकी दो माह की बच्ची है, जिसके साथ वह सत्तीपारा स्थित नवनीत सोनी के यहां किराए के मकान में रहती है। 14 जुलाई की सुबह करीब सात बजे पति उमेश उसके साथ वाद-विवाद करते हुए झगड़ा किया था। बच्ची का जन्म होने के बाद वह हमेशा बच्ची को साथ नहीं रखने और अनाथ आश्रम में देने के लिए कहता था। इसी दिन शाम के समय वह बेटी को पति के पास छोड़कर कपड़ा धोने के लिए गई थी, कुछ देर बाद बेटी के अचानक जोर-जोर से रोने की आवाज आने लगी। अंदर आकर वह बच्ची को चुप कराने का कोशिश की, लेकिन वह शांत नहीं हुई। बच्ची को लेकर निजी अस्पताल और देर रात मेडिकल अस्पताल पहुंचे, यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मासूम की मां ने बच्ची की मौत को लेकर पति उमेश पर संदेह जाहिर किया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद ही बच्ची की मौत का वास्तविक कारण सामने आ पाएगा।

Spread the love