अंबिकापुर। सर्पदंश की दो घटनाओं में एक बालिका और एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।  
जानकारी के मुताबिक अंशिका पंडो पिता रामआधार पंडो 07 वर्ष बलरामपुर जिला के बलंगी थाना अंतर्गत ग्राम जोगयानी की रहने वाली थी। मृतिका के पिता ने बताया कि 15 जून की दोपहर लगभग 12 बजे अंशिका अपने छोटे भाई के साथ घर के पास मकई के बाड़ी में खेल रही थी, तभी वह शोर मचाकर स्वजन को बताई कि उसके दाहिने पैर की उंगली के पास सांप काट दिया है। जब वे मौके पर पहुंचे तो जाड़ा नामक जहरीला सांप वहां मौजूद था। बच्ची को तत्काल निजी वाहन से बलंगी अस्पताल लाया गया, यहां से रेफर करने पर उसे वाड्रफनगर स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे। यहां से भी प्राथमिक इलाज के बाद उसे रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में उपचार दौरान उसकी मौत हो गई। दूसरी घटना में सरगुजा जिला के दरिमा थाना अंतर्गत तुनगुरी निवासी सुरेन्द्र राजवाड़े पिता कृष्णा राजवाड़े 22 वर्ष को किसी जहरीले जंतु ने काट लिया था। मृतक के पिता ने बताया कि 15 जुलाई की रात सुरेंद्र घर पर जमीन में बिस्तर लगाकर सो रहा था। रात 10 बजे के लगभग उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी। पूछने पर कुछ नहीं बताया और बेहोश हो गया। उसे संजीवनी 108 एंबुलेंस से लखनपुर अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर लाया गया, इलाज के दौरान देर रात वह दम तोड़ दिया। मृतक के पिता ने सोने के दौरान अज्ञात जहरीले जंतु के काटने से मौत का संदेह जाहिर किया है। पुलिस भी मामले को सर्पदंश से जुड़ा मान रही है। पुलिस ने मृत बालिका व युवक के शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया है।

Spread the love