जनदर्शन में जानकारी देने पर कलेक्टर ने तत्काल मौका निरीक्षण के दिए थे निर्देश
अंबिकापुर। कलेक्टर बंगला के पीछे प्रतापपुर रोड में मंगलवार की सुबह हाईटेंशन तार टूटकर गिरने से लोग दहशत में आ गए। इस दौरान हुई जोरदार आवाज और चिंगारी को देखकर मार्ग से आने-जाने सकते में रहे। आसपास मौजूद कुछ गाय पानी पीते समय करेंट का झटका लगने के बाद दौड़ने-भागने लगे, जिससे एक पल के लिए राहगीरों को सुरक्षित स्थान तलाशना पड़ा। जहां तार गिरा, उससे लगा विद्या मंदिर स्कूल भी है, जिसका संचालन समाजसेविका वंदना दत्ता करती हैं। कुछ देर में ही बच्चों का स्कूल में आना-जाना होता, इसे लेकर वे चिंतित थीं। खतरे की बनी स्थिति को देखते हुए बिजली विभाग को इसकी सूचना दी गई। इसके पहले काफी देर तक करेंट प्रवाहित तार जमीन पर पड़ा था। बाद में बिजली विभाग के कर्मचारियों ने कनेक्शन विच्छेद करके तार को मौके से हटाया। करेंट प्रवाहित तार की चपेट में कोई आने न पाए, इसे देखते हुए मोहल्ले के लोग राहगीरों को सावधान करने व मवेशियों को भगाने में लगे रहे। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर कनेक्शन विच्छेद किया, इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
कलेक्टर बंगला परिसर के अंदर लगे बांस के पेड़ों के सड़क तक झूलने और बिजली के तरंगित तारों में छाए रहने की समस्या आज की नहीं है। पिछले 11 वर्षों से प्रतापपुर रोड में कलेक्टर बंगला के पीछे परिसर में मौजूद विशाल बांस के पेड़ों के सड़क पर झूलने और बिजली के तारों पर लटकने से हवा का झोंका आने पर बनी रहने वाली खतरे की स्थिति से जिम्मेदारों को अवगत कराया जा रहा है, लेकिन इन पेड़ों की छंटाई के नाम पर खानापूर्ति करने से स्थिति में बदलाव नहीं आया था। कई बार हवा के झोंकों से बांस के पेड़ का डगाल टूटने जैसी स्थिति भी बनी, जिसके चपेट में आने से राहगीर बच गए थे। मंगलवार को बने हालात को जिन राहगीरों ने अपनी आंखों से देखा, वे तार टूटकर गिरने के बाद बनी स्थिति का नजारा देखकर सहम गए थे। तार टूटकर जहां गिरा वहीं समाजसेविका वंदना दत्ता का आवास व विद्या मंदिर स्कूल भी है। यहां बच्चों के आने का समय हो रहा था। आए दिन की परेशानी को देखते हुए वंदना दत्ता ने कलेक्टर सरगुजा के जनदर्शन में पहुंच कर इसकी जानकारी दी, जिस पर कलेक्टर ने तत्काल मौका मुआयना करने का निर्देश दिया। इसके बाद कलेक्टर बंगला परिसर में मौजूद पेड़ों की छंटाई का काम बिजली विभाग व निगम के कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से शुरू किया, जो देर शाम तक चला। इस दौरान नगर निगम के आयुक्त, पार्षद हरमिन्दर सिंह टिन्नी, रिंकू वर्मा, शैलेन्द्र सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।जनदर्शन में जानकारी देने पर कलेक्टर ने तत्काल मौका निरीक्षण के दिए थे निर्देश
अंबिकापुर। कलेक्टर बंगला के पीछे प्रतापपुर रोड में मंगलवार की सुबह हाईटेंशन तार टूटकर गिरने से लोग दहशत में आ गए। इस दौरान हुई जोरदार आवाज और चिंगारी को देखकर मार्ग से आने-जाने सकते में रहे। आसपास मौजूद कुछ गाय पानी पीते समय करेंट का झटका लगने के बाद दौड़ने-भागने लगे, जिससे एक पल के लिए राहगीरों को सुरक्षित स्थान तलाशना पड़ा। जहां तार गिरा, उससे लगा विद्या मंदिर स्कूल भी है, जिसका संचालन समाजसेविका वंदना दत्ता करती हैं। कुछ देर में ही बच्चों का स्कूल में आना-जाना होता, इसे लेकर वे चिंतित थीं। खतरे की बनी स्थिति को देखते हुए बिजली विभाग को इसकी सूचना दी गई। इसके पहले काफी देर तक करेंट प्रवाहित तार जमीन पर पड़ा था। बाद में बिजली विभाग के कर्मचारियों ने कनेक्शन विच्छेद करके तार को मौके से हटाया। करेंट प्रवाहित तार की चपेट में कोई आने न पाए, इसे देखते हुए मोहल्ले के लोग राहगीरों को सावधान करने व मवेशियों को भगाने में लगे रहे। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर कनेक्शन विच्छेद किया, इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
कलेक्टर बंगला परिसर के अंदर लगे बांस के पेड़ों के सड़क तक झूलने और बिजली के तरंगित तारों में छाए रहने की समस्या आज की नहीं है। पिछले 11 वर्षों से प्रतापपुर रोड में कलेक्टर बंगला के पीछे परिसर में मौजूद विशाल बांस के पेड़ों के सड़क पर झूलने और बिजली के तारों पर लटकने से हवा का झोंका आने पर बनी रहने वाली खतरे की स्थिति से जिम्मेदारों को अवगत कराया जा रहा है, लेकिन इन पेड़ों की छंटाई के नाम पर खानापूर्ति करने से स्थिति में बदलाव नहीं आया था। कई बार हवा के झोंकों से बांस के पेड़ का डगाल टूटने जैसी स्थिति भी बनी, जिसके चपेट में आने से राहगीर बच गए थे। मंगलवार को बने हालात को जिन राहगीरों ने अपनी आंखों से देखा, वे तार टूटकर गिरने के बाद बनी स्थिति का नजारा देखकर सहम गए थे। तार टूटकर जहां गिरा वहीं समाजसेविका वंदना दत्ता का आवास व विद्या मंदिर स्कूल भी है। यहां बच्चों के आने का समय हो रहा था। आए दिन की परेशानी को देखते हुए वंदना दत्ता ने कलेक्टर सरगुजा के जनदर्शन में पहुंच कर इसकी जानकारी दी, जिस पर कलेक्टर ने तत्काल मौका मुआयना करने का निर्देश दिया। इसके बाद कलेक्टर बंगला परिसर में मौजूद पेड़ों की छंटाई का काम बिजली विभाग व निगम के कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से शुरू किया, जो देर शाम तक चला। इस दौरान नगर निगम के आयुक्त, पार्षद हरमिन्दर सिंह टिन्नी, रिंकू वर्मा, शैलेन्द्र सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।जनदर्शन में जानकारी देने पर कलेक्टर ने तत्काल मौका निरीक्षण के दिए थे निर्देश
अंबिकापुर। कलेक्टर बंगला के पीछे प्रतापपुर रोड में मंगलवार की सुबह हाईटेंशन तार टूटकर गिरने से लोग दहशत में आ गए। इस दौरान हुई जोरदार आवाज और चिंगारी को देखकर मार्ग से आने-जाने सकते में रहे। आसपास मौजूद कुछ गाय पानी पीते समय करेंट का झटका लगने के बाद दौड़ने-भागने लगे, जिससे एक पल के लिए राहगीरों को सुरक्षित स्थान तलाशना पड़ा। जहां तार गिरा, उससे लगा विद्या मंदिर स्कूल भी है, जिसका संचालन समाजसेविका वंदना दत्ता करती हैं। कुछ देर में ही बच्चों का स्कूल में आना-जाना होता, इसे लेकर वे चिंतित थीं। खतरे की बनी स्थिति को देखते हुए बिजली विभाग को इसकी सूचना दी गई। इसके पहले काफी देर तक करेंट प्रवाहित तार जमीन पर पड़ा था। बाद में बिजली विभाग के कर्मचारियों ने कनेक्शन विच्छेद करके तार को मौके से हटाया। करेंट प्रवाहित तार की चपेट में कोई आने न पाए, इसे देखते हुए मोहल्ले के लोग राहगीरों को सावधान करने व मवेशियों को भगाने में लगे रहे। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर कनेक्शन विच्छेद किया, इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
कलेक्टर बंगला परिसर के अंदर लगे बांस के पेड़ों के सड़क तक झूलने और बिजली के तरंगित तारों में छाए रहने की समस्या आज की नहीं है। पिछले 11 वर्षों से प्रतापपुर रोड में कलेक्टर बंगला के पीछे परिसर में मौजूद विशाल बांस के पेड़ों के सड़क पर झूलने और बिजली के तारों पर लटकने से हवा का झोंका आने पर बनी रहने वाली खतरे की स्थिति से जिम्मेदारों को अवगत कराया जा रहा है, लेकिन इन पेड़ों की छंटाई के नाम पर खानापूर्ति करने से स्थिति में बदलाव नहीं आया था। कई बार हवा के झोंकों से बांस के पेड़ का डगाल टूटने जैसी स्थिति भी बनी, जिसके चपेट में आने से राहगीर बच गए थे। मंगलवार को बने हालात को जिन राहगीरों ने अपनी आंखों से देखा, वे तार टूटकर गिरने के बाद बनी स्थिति का नजारा देखकर सहम गए थे। तार टूटकर जहां गिरा वहीं समाजसेविका वंदना दत्ता का आवास व विद्या मंदिर स्कूल भी है। यहां बच्चों के आने का समय हो रहा था। आए दिन की परेशानी को देखते हुए वंदना दत्ता ने कलेक्टर सरगुजा के जनदर्शन में पहुंच कर इसकी जानकारी दी, जिस पर कलेक्टर ने तत्काल मौका मुआयना करने का निर्देश दिया। इसके बाद कलेक्टर बंगला परिसर में मौजूद पेड़ों की छंटाई का काम बिजली विभाग व निगम के कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से शुरू किया, जो देर शाम तक चला। इस दौरान नगर निगम के आयुक्त, पार्षद हरमिन्दर सिंह टिन्नी, रिंकू वर्मा, शैलेन्द्र सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।