बदमाशों की करतूत सीसीटीव्ही में कैद, आधा दर्जन से अधिक के विरूद्ध नामजद केस दर्ज
अंबिकापुर। दस दिन पूर्व बस स्टैंड में हुई मारपीट के बाद तीन दिन पूर्व फिर से युवकों के समूह ने पीड़ित के घर पहुंचकर ईंट, पत्थर फेंककर गाली-गलौज करते हुए तोड़फोड़ की वारदात को अंजाम दिया और मोहल्ले में जमकर आतंक मचाया। स्वजनों ने मामले की शिकायत थाने में की है।
जानकारी के मुताबिक गांधीनगर थाना क्षेत्र के विशुनपुर नयानगर निवासी आकाश दुबे पिता मणीदीप दुबे का 10 दिन पूर्व बस स्टैंड में कार से जाने पर वहां मौजुद कुछ युवकों से विवाद हुआ था, जिस पर आदित्य यादव, मुकेश यादव, छोटू यादव, हनी दुबे नामक युवकों ने आकाश व उसके साथी की पिटाई कर दी थी और आरोपियों ने कार के कांच का शीशा तोड़ दिया था। आरोपियों ने कार की चाभी भी छीन ली थी। मारपीट की शिकायत आकाश ने पुलिस से नहीं की थी। घटना के बाद 12 जुलाई को फिर से मुकेश यादव, पिन्टू कुशवाहा, छोटू यादव तीनों निवासी बाबूपारा, हनी दुबे निवासी दर्रीपारा व राजबंगाला तथा साहिल सिद्दीकी दोनों निवासी रसुलपुर अपने साथ 20-25 लड़कों को लेकर रात को 9.15 बजे हाथ में रॉड, हाकी स्टिक, बैट एवं टंगिया लेकर 10 मोटरसाइकिल में सवार होकर आकाश के घर पहुंचे और घर का गेट तोड़ने लगे। आरोपियों ने गेट का लॉक तोड़ दिया और ईंट, पत्थर से घर में हमला करने लगे। इस दौरान सभी युवक गाली-गलौज भी कर रहे थे। काफी देर तक हंगामा होते देख जब मोहल्लेवासी जुटने लगे तो आरोपी फिर से आने की धमकी देते हुए वहां से भाग निकले। घटना की शिकायत आकाश की मां देवकली दुबे ने थाने में दर्ज कराई है, जिसपर पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक नामजद आरोपियों पर अपराध दर्ज कर लिया है। विशुनपुर में युवकों के समूह द्वारा आतंक मचाने की घटना पीड़ित के घर में लगी सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर लिया है।बदमाशों की करतूत सीसीटीव्ही में कैद, आधा दर्जन से अधिक के विरूद्ध नामजद केस दर्ज
अंबिकापुर। दस दिन पूर्व बस स्टैंड में हुई मारपीट के बाद तीन दिन पूर्व फिर से युवकों के समूह ने पीड़ित के घर पहुंचकर ईंट, पत्थर फेंककर गाली-गलौज करते हुए तोड़फोड़ की वारदात को अंजाम दिया और मोहल्ले में जमकर आतंक मचाया। स्वजनों ने मामले की शिकायत थाने में की है।
जानकारी के मुताबिक गांधीनगर थाना क्षेत्र के विशुनपुर नयानगर निवासी आकाश दुबे पिता मणीदीप दुबे का 10 दिन पूर्व बस स्टैंड में कार से जाने पर वहां मौजुद कुछ युवकों से विवाद हुआ था, जिस पर आदित्य यादव, मुकेश यादव, छोटू यादव, हनी दुबे नामक युवकों ने आकाश व उसके साथी की पिटाई कर दी थी और आरोपियों ने कार के कांच का शीशा तोड़ दिया था। आरोपियों ने कार की चाभी भी छीन ली थी। मारपीट की शिकायत आकाश ने पुलिस से नहीं की थी। घटना के बाद 12 जुलाई को फिर से मुकेश यादव, पिन्टू कुशवाहा, छोटू यादव तीनों निवासी बाबूपारा, हनी दुबे निवासी दर्रीपारा व राजबंगाला तथा साहिल सिद्दीकी दोनों निवासी रसुलपुर अपने साथ 20-25 लड़कों को लेकर रात को 9.15 बजे हाथ में रॉड, हाकी स्टिक, बैट एवं टंगिया लेकर 10 मोटरसाइकिल में सवार होकर आकाश के घर पहुंचे और घर का गेट तोड़ने लगे। आरोपियों ने गेट का लॉक तोड़ दिया और ईंट, पत्थर से घर में हमला करने लगे। इस दौरान सभी युवक गाली-गलौज भी कर रहे थे। काफी देर तक हंगामा होते देख जब मोहल्लेवासी जुटने लगे तो आरोपी फिर से आने की धमकी देते हुए वहां से भाग निकले। घटना की शिकायत आकाश की मां देवकली दुबे ने थाने में दर्ज कराई है, जिसपर पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक नामजद आरोपियों पर अपराध दर्ज कर लिया है। विशुनपुर में युवकों के समूह द्वारा आतंक मचाने की घटना पीड़ित के घर में लगी सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर लिया है।