कलेक्टर की अध्यक्षता में समय सीमा की बैठक संपन्न
अंबिकापुर। कलेक्टर विलास भोसकर की अध्यक्षता में आयोजित समय सीमा की बैठक में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, वन अधिकार पट्टों के डिजिटलीकरण, खाद बीज की उपलब्धता और वितरण, जल जीवन मिशन, स्वास्थ्य, राशन वितरण, राजस्व प्रकरणों सहित विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्टर ने सीएमएचओ एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में मौसमी बीमारियों मलेरिया, डायरिया से बचाव हेतु लोगों को बचाव उपायों के प्रति जागरूक करें। कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले में पीवीटीजी बसाहटों में हेल्थ कैंप भी आयोजित किए जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास तथा आदिवासी विकास विभाग को आपसी समन्वय करते हुए सभी स्कूलों, आश्रम, छात्रावासों और आंगनबाड़ी में भी हेल्थ कैंप करने के निर्देश दिए। बैठक में स्टॉप डायरिया अभियान 2024 की जानकारी दी गई। कलेक्टर ने बैठक में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत जिले के हर पात्र किसान हितग्राही को जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने उपसंचालक कृषि को निर्देशित करते हुए कहा कि एफआरए पट्टा धारी एवं पीवीटीजी किसानों को योजना से जोड़ने पंजीयन कराने की प्रतिदिन की जानकारी प्रस्तुत करें। बैठक में नगर निगम आयुक्त प्रकाश सिंह राजपूत, अपर कलेक्टर एएल ध्रुव सहित एसडीएम, समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
हर मंगलवार-गुरुवार को यहां लगेगा आयुष्मान कार्ड शिविर
कलेक्टर विलास भोसकर ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि हर मंगलवार को कंपोजिट बिल्डिंग परिसर में और हर गुरुवार को कलेक्टर कोर्ट के सामने आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु शिविर आयोजित किया जाए। इसके लिए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने वर्षा के मौसम को देखते हुए खाद्य विभाग अधिकारी को सर्वे कर पहुंचविहीन क्षेत्रों में अग्रिम राशन प्रदाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसी तरह वन पट्टों के डिजिटलीकरण हेतु सहायक आयुक्त को दस्तावेज एकत्र कर एंट्री करने, शासकीय विभागों को आबंटित भूमि के अभिलेख दुरुस्त कराने और जिले में खाद बीज उपलब्धता और वितरण की जानकारी ली और जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा सभी अधिकारी मैदानी भ्रमण पर निकलें और खंड स्तर पर दौरा कर अपने विभागीय कार्यों की जमीनी स्तर पर जानकारी लेकर समीक्षा करें।