अंबिकापुर। आदर्श एकलव्य विद्यालय प्रतापपुर में पिरामल फाउंडेशन द्वारा प्राचार्य की अनुमति से जागरूकता कार्यक्रम जिला कार्यक्रम समन्वयक राज नारायण द्विवेदी की उपस्थिति में संपन्न हुआ। प्रतापपुर आकांक्षी ब्लॉक होने के कारण जनपद के उच्च अधिकारियों का फोकस पर रहता है। आकांक्षी ब्लॉक के प्रमुख सूचकांकों में टीबी का शामिल है। टीबी मुक्त विकासखंड बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का क्रियान्वयन स्वास्थ्य विभाग एवं जनपद पंचायत प्रतापपुर द्वारा किया जा रहा है। आदर्श एकलव्य विद्यालय के नोडल बृजेश कुमार चौबे ने इस अवसर पर कहा कि टीबी को समूल नष्ट करने के लिए कलेक्टर सूरजपुर द्वारा महाअभियान का शंखनाद किया जा चुका है। शाला के शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राओं को टीबी की जानकारी होनी चाहिए। इस दिशा में पिरामल फाऊंडेशन अच्छी पहल कर रहा है। राज नारायण द्विवेदी ने पूछा कि टीबी मुक्त भारत के निर्माण में एकलव्य विद्यालय के छात्र क्या सकते हैं तो एकल में आवाज आया कि हम लोग अपने परिवार, पड़ोसी तथा दोस्तों को टीबी के संभावित लक्षण दिखने पर जांच का सलाह देंगे और अपने अध्यापक को भी बताएंगे।