*सूरजपुर। कलेक्टर रोहित व्यास एवं जिला शिक्षा अधिकारी राम ललित पटेल के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं धाविका कु० सोनिका राजवाड़े पिता भूपेन्द्र राजवाड़े, कक्षा 12वीं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर की छात्रा ने सीजी एफ आई द्वारा आयोजित राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2024, चन्द्रपुर महाराष्ट्र में अपना जौहर दिखाते हुए 3 हजार मी० एवं 1500 मी० रेस में प्रथम स्थान प्राप्त कर 2 गोल्ड मेडल पर प्राप्त किया साथ ही 4 हजार मी० क्रॉस कंट्री दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत मेडल प्राप्त किया। इस उपलब्धि पर कु० सोनिका राजवाड़े को सीजी एफ आई की ओर से गोल्ड पदक पर 21-21 हजार रू. के दो चेक एवं रजत पदक पाने पर 15 हजार का चेक विधायक भूलन सिंह मराबी विधायक प्रेमनगर के हाथों प्रदाय किया गया। वहीं कैलाश कुमार पिता भूनेश्वर कुमार कक्षा 9वीं के छात्र ने राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024 फेंसिंग तलवारबाजी जगदलपुर में अपना हुनर दिखाते हुए ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त करने पर उन्हें 10 हजार का चेक प्रदान किया गया। इस अवसर पर सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी शरदेन्दु कुमार शुक्ल एवं जिला शिक्षा कार्यालय अधिकारी एवं कार्मचारी तथा अन्य जनप्रतिनिधि सहित खेल प्रेमी उपस्थित रहे।