बिश्रामपुर। एसईसीएल बिश्रामपुर के खदान क्षेत्रों में कोयला कबाड़ चोरों का आतंक लगातार जारी है।कबाड़ियों के आतंक से प्रबंधन को हर दिन लाखों के राजस्व की क्षति उठानी पड़ रही है। सोमवार को दिनदहाड़े कबाड़ चोरों ने एसईसीएल बिश्रामपुर सब स्टेशन से एक्सवेशन वर्क शॉप स्थित डीजल डिपो को विद्युत सप्लाई के लिए बिछाए गए तीन नग लोहे के खंभे को कटर मशीन से काटकर पार कर दिया। साथ ही वहां पड़े लोहे के दर्जनों पाइप भी साथ ले गए। विद्युत सप्लाई के लिए लगाए गए खंभों को काटकर पार करने की वजह से सोमवार को दिन भर प्रबंधन के डीजल सप्लाई का कार्य बाधित रहा। देर शाम को प्रबंधन ने काटे गए पोल के जगह दूसरा पोल लगाकर पॉवर सप्लाई चालू कराया, जिसके बाद यहां व्यवस्था सामान्य हो पाई।घटना के बाद एसईसीएल के क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी ने त्रिपुरा बटालियन के जवानों के साथ नगर पंचायत के वार्ड नंबर 15 निवासी कबाड़ी नितेश के यहां दबिश देकर खदान क्षेत्र से चुराए गए लोहे के विद्युत पोल सहित खदान क्षेत्रों में भूमिगत खदानों के पानी को सर्फेस में निकालने के लिए बिछाए गए हैवी पाइप जब्त किया है। इस दौरान टीम ने चार कबाड़ चोरों को पकड़कर पुलिस थाने में सौंप दिया है, जिनसे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि इस घटना से प्रबंधन को लाखों रुपए के राजस्व की क्षति हुई है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।हथियारबंद जवानों की छापेमारी के बाद कबाड़ी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से नौ दो ग्यारह हो गया।