प्रतापपुर/अपनी मांगों और शिकायतों को लेकर ग्रामीणों को दूरी तय कर कलेक्टर के पास सूरजपुर न जाना पड़े,कलेक्टर के निर्देश पर प्रतापपुर में ब्लॉक स्तरीय जनदर्शन शुरू हुआ और कुछ हफ्ते चलने के बाद यह बंद पड़ा है।
गौरतलब है कि लोग आसानी से कलेक्टर से मिल अपनी मांग और समस्याएं रख सकें इसलिए जिला मुख्यालय सूरजपुर में प्रत्येक सप्ताह जन दर्शन कार्यक्रम होता है।यहां लोग सौ किलोमीटर से भी ज्यादा की दूरी तय कर पहुंचते हैं जो उनके लिए आर्थिक और कई कारणों से कष्टदायक होता है और दिन भर का काम छोड़ उन्हें सूरजपुर जाना पड़ता है।इन्हीं स्थितियों को देखते हुए वर्तमान कलेक्टर रोहित व्यास ने एक नई पहल करते हुए ब्लॉक स्तर पर जनदर्शन कार्यक्रम शुरू कराए थे।उनके निर्देश पर प्रतापपुर जनपद कार्यालय में भी विधानसभा चुनावों के बाद जनदर्शन कार्यक्रम शुरू हुुए थे।यहां कुछ अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी होती थी जो ग्रामीणों से आवेदन लेते थे और इनकी मॉनिटरिंग जिला स्तर पर होती थी।इस व्यवस्था के बाद अपनी मांग और समस्या के लिए ग्रामीणों को सूरजपुर जाने से छुटकारा मिल रहा था।लेकिन अब लोकसभा चुनाव के दौरान जो जनदर्शन बंद हुए थे अब तक शुरू नहीं हो सके हैं जो आम लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गया है और उन्हें फिर से सूरजपुर जाना पड़ रहा है।प्रतापपुर में ब्लॉक स्तरीय जनदर्शन फिर से शुरू करने की मांग हो रही है ताकि लोगों को परेशान न होना पड़े।