0 सार्थक पहल करने की मांग

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसियेशन का प्रतिनिधिमंडल प्रतापपुर विधायक श्रीमती शकुंतला सिंह पोर्ते से मिलकर शिक्षक एलबी संवर्ग की समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया है।

टीचर्स एसोसियेशन के प्रदेश महामंत्री रंजय सिंह एवं  विकास खण्ड प्रतापपुर के अध्यक्ष नागेंद्र सिंह की अगुआई में संवर्ग की प्रमुख समस्या पूर्व सेवा की गणना करते हुए अन्य लाभ प्रदान करने के साथ साथ सहायक शिक्षक संवर्ग की वेतन विसंगति, व्याख्याता, प्राचार्य, शिक्षक, प्रधान पाठक के रिक्त पदों पर पद्दोनत्ती जल्द प्रदाय करने, महंगाई भत्ता केंद्र के समान देने, पंचायत अवधि का लंबित एरियर्स की राशि प्रदाय करने सहित अन्य स्थानीय समस्याओं का जल्द समाधान करने की मांग किया गया। एसोसियेशन के प्रदेश महामंत्री रंजय सिंह ने बताया की पूर्व सेवा की गणना नही होने से शिक्षक संवर्ग को कई समस्याएं आ रही है सेवानिवृत होने पर खाली हाथ घर जाना पड़ रहा है जो अत्यंत दुःखद है ,मध्यप्रदेश के समय में जनपद द्वारा नियुक्त कर्मचारियों को पूर्व सेवा का लाभ प्रदाय किया गया था ठीक उसी प्रकार नया छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद शिक्षाकर्मी के रूप में पूरा समय शिक्षा विभाग को प्रदान करने वाले को भी पूर्व सेवा की गणना कर प्राप्त लाभ प्रदाय करना उचित होगा। इन्ही सभी विषयों को लेकर टीचर्स एसोसियेशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय शर्मा द्वारा मुख्यमंत्री, वित्त मंत्री, शिक्षा मंत्री को मध्यप्रदेश में पूर्व में हुए समविलियन के बाद मिले लाभ की आदेश कापी के अनुसार छत्तीसगढ़ में भी लाभ प्रदाय करनें की मांग कर चुके है ।

 एसोशिएशन ने विधायक से विधान सभा में शिक्षकों का पक्ष रखने की मांग किया साथ ही मोदी की गारंटी में सहायक शिक्षक की वेतन विसंगति दूर करने, केंद्र के समान महंगाई भत्ता प्रदान करने में शामिल होने की ओर ध्यान आकृष्ट कराया और जल्द निर्णय लेने का आग्रह किया। इस दौरान दीपक झा,बनवारी गुप्ता, वीरेंद्र पंकज, लवकुश कुमार, ममता शुक्ला, मीनू यादव, बरखा सिंह, हेम राजवाड़े, नीलिमा विश्वकर्मा, अजय यादव, एंजेला केरकेट्टा, बिंदु कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे।

Spread the love