0 पंचायत भवन में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चे

ओड़गी। स्कुलो की दशा व दिशा सुधारने सरकार के द्वारा किये जा रहे तमाम प्रयासों के बाद भी सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों की कार्यप्रणाली से व्यवस्था बनने की जगह बिगड़ती नजर आ रही है। इस वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कम और विनाश अधिक होते दिख रहा है। ओड़गी ब्लॉक मुख्यालय से लगा हुआ महज 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत खर्रा, जहां स्कूल मरम्मत कार्य कितनी गुणवत्ता युक्त की गई है यह भवन के उड़े हुए शेड को देखकर आसानी से समझा जा सकता है। बताया गया है कि करीब 4 लाख की लागत से  इस स्कूल का मरम्मत कार्य हालफिलहाल में कराया गया था। यहां चली  तेज आंधी से मरम्मत कर ऊपर लगाया गया शेड उड़ गया है। शेड उड़ने के कारण आजाक वि. प्रा. शाला खर्रा के बच्चों को शिक्षक पंचायत भवन में  पढ़ाई कर रहे है। उक्त भवन के सुधार करने की दिशा में पहल करने के लिए पदस्थ शिक्षक राजेश्वर ने बीईओ व बीआरसी से निवेदन किया है।  लेकीन सुध लेने वाला कोई नहीं है।  शिक्षक का कहना था कि यहां मौजूद रहना दुर्घटना को आमंत्रण देना है कब क्या हो जाए कोई पता नहीं इसलिए मैं सभी पढ़ रहे 21 विद्यार्थियों को पंचायत भवन में व्यवस्था कर पढ़ा रहा हूँ। शिक्षक ने प्रशासन से शीघ्र संज्ञान में लेते हुए कार्य को पुनः बेहतर तरके से कराने का अनुरोध किया है ताकि स्कूल जैसे सुविधा गरीब के बच्चों को मिले सके।

0 स्कूल मरम्मत कार्य में साठ-गांठ के कारण निर्मित हुई है ऐसी स्थिति

जनपद उपाध्यक्ष शिवबालक राम यादव ने कहा कि इससे पूर्व भी मेरे द्वारा स्कूल मरम्मत कार्य में जानकारी मांगी गई थी।  लेकिन बीईओ से बीआरसी और इंजीनियर ठेकेदार के साठ गांठ  होने के कारण जानकारी मुझे नहीं मिली। बहुत सारे स्कूलों में तो इनके द्वारा 6 सीट 5 पाइप डाल करके दो से ढाई लाख रुपए का बिल लगाकर सरकार और प्रशासन को गुमराह कर लूटने का काम किया गया है। ग्राम पंचायत खर्रा के प्राथमिक शाला का छत उड़ा है कल किसी और स्कूल का भी उड़ सकता है और दुर्घटना का शिकार बच्चे बन सकते हैं शासन प्रशासन से अपील है कि मामले को संज्ञान में लेते हुए  दोषियों पर कार्यवाही किया जाए जिससे बच्चे व स्कूल सुरक्षित रहें।

इस विषय में जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि मैं अभी छुट्टी पर हूं और जनप्रतिनिधी इस बारे में मुझे बता चुके हैं मैं आकर उसका निरीक्षण करूँगा और बेहतरी के लिए हर सम्भव प्रयास करूंगा।

Spread the love