0 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दी गई दवाइयां
ओड़गी। मौसमी बीमारी को लेकर प्रशासन समेत ब्लाक मुख्यालय के डॉक्टर एलर्ट मोड़ पर हो गए हैं और गांव गांव जाकर कैंप लगाकर बीमारियों का इलाज भी किया जा रहा है। सर्दी, खांसी, बुखार जैसी मौसमी बीमारियों से क्षेत्र के लोग पीड़ित है। जहां ज्यादा मामला गंभीर दिखाई दे रहा हैं वही तुरंत ओड़गी खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ बंटी बैरागी अपने टीम को रवानगी करते दिख रहे हैं मीडिया से बात करते हुए कहा कि कभी कभी खाना खाने का समय नहीं मिलता और इनदिनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओड़गी में रोजाना बड़ी संख्या में मरीज आ रहे हैं और सभी का इलाज भी किया जा रहा है। बात करें भवरखोह की तो वहा से जनप्रतिनिधि के द्वारा फोन करके सूचना दिया गया था जिसपर 1 टीम बनाकर उसको तुरंत रवाना किया गया उसके पश्चात वहा डाक्टरों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाई निःशुल्क वितरण किया गया। जिसमें लगभग 19 लोगों ने इस शिविर का लाभ उठाया जांच रिपोर्ट के अनुसार ग्राम की स्थिति सामान्य पाया गया। शिविर के दौरान आरएमए मोहम्मद अमीन रज़ा, एनएमए यूआर ध्रुव, एमटीएस ओपी राजवाड़े,एसटीएस कबीर सिंह, एमपीएस दल साय पैकरा, आरएचओ अलोक सिंह, मितानिन लालती यादव, कमलावती, रजमनिया, सीता आदि उपस्थित रहें।