पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में स्वीकृत काम को ठंडे बस्ते में डाला
भाजपा सरकार की पोल खोलने कांग्रेस ने किया धरना-प्रदर्शन

अंबिकापुर। विद्युत दरों में वृद्धि एवं अघोषित बिजली कटौती को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा के द्वारा गांधी चौक स्थित डाटा सेंटर के पास धरना-प्रदर्शन किया गया। प्रदेश की सरकार ने हाल ही में बिजली की दरों में प्रति यूनिट 20 पैसे की वृद्धि की है। यह वृद्धि इस माह से उपभोक्ताओं के विद्युत बिलों में जुड़कर आने लगा है। एक तरफ महंगाई के दौर में सरकार बिजली दरों में वृद्धि कर रही है, वहीं बिजली कटौती से आम नागरिक और किसान हलाकान हैं। पूर्व सरकार के द्वारा जिन विद्युत परियोजनाओं को स्वीकृति दी गई, बजट, टेंडर हो चुका है, उस पर कोई कार्य इस सरकार के द्वारा नहीं किया जा रहा है। इन सभी बातों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने धरना-प्रदर्शन किया।
आयोजित सभा को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के कार्यकाल में महज 3 माह के दौरान 8 विद्युत सब स्टेशन स्वीकृत हुए थे, इनका टेंडर हो चुका है।  सरकार बदलने के बाद से ये कार्य ठप हैं। इनमें 132/33 का घंघरी सब स्टेशन एवं 33/11 केव्हीए का अजिरमा, प्रतापपुर चौक एवं भकुरा सब स्टेशन भी शामिल है। इनके निर्माण से अंबिकापुर शहर में विद्युत आपूर्ति सुचारु हो जाएगी। नई सरकार ने इन विकास कार्यों पर रोक लगाकर रखा है, इसका खामियाजा शहरवासियों को अघोषित कटौती के रुप में चुकाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री ने अंबिकापुर शहर में विद्युत विभाग के जोनल कार्यालय की स्वीकृति दी थी, किंतु वह भी ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अंंबिकापुर शहर के अध्यक्ष हेमंत सिन्हा ने कहा कि महंगाई के इस दौर में भाजपा की सरकार के द्वारा विद्युत दरों में की गई वृद्धि जनता के साथ अत्याचार है। जिस जनता ने भाजपा की डबल इंजन सरकार के लिए मतदान किया, उनके साथ इस डबल इंजन की सरकार ने धोखा किया है। अभी सात माह पहले जब कांग्रेस की सरकार थी, तब विद्युत विभाग मुनाफे में था, फिर ऐसी कौन सी जरूरत आ गई कि विद्युत दरों में सरकार भारी-भरकम वृद्धि कर दी। कार्यक्रम को मो. इस्लाम, विनय शर्मा, संजय विश्वकर्मा, प्रमोद चौधरी, आतिश शुक्ला, राजनीश सिंह, सतीश बारी, मिथुन सिंह, शुभम जायसवाल, दिलिप धर ने भी संबोधित किया। दुर्गेश गुप्ता ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद थे।

Spread the love