मनेन्द्रगढ़ (एमसीबी) । छत्तीसगढ़ टीचर्स
एसोसिएशन ब्लॉक मनेन्द्रगढ़ की सत्र 2024-25 की प्रथम बैठक शा० आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय मनेन्द्रगढ़ में आयोजित हुई। बैठक में सर्वप्रथम जिला एमसीबी के नवनियुक्त कार्यकारी जिलाध्यक्ष अभय तिवारी को पुष्पमाला पहनाकर सभी के द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएँ दी गई। उक्त बैठक में शिक्षकों के ज्वलंत मुद्दो वर्तमान पदोन्नति प्रक्रिया में समस्याएँ, विगत 6 वर्षों से लंबित सीपीएस की समस्या, ब्लॉक एवं जिला कार्यालय में व्यवस्थाओं की अनियमितता
संगठन की वार्षिक सदस्यता नवनियुक्त शिक्षक साथियों के समस्याओं का निराकरण अन्य समसामयिक विषयों पर चर्चा की गई. इन विषयों पर लंबी चर्चा व गहन चिंतन करते हुए निर्णय लिए गए पदोन्नति प्रक्रिया अंतर्गत शासन स्तर पर डीपीआई , कार्यालय से जारी वरिष्ठता सूची में बहुत सी विसंगतियों व्याप्त हैं।
पूर्व में पदोन्नति प्राप्त शिक्षकों को उस पद पर पूर्व में नियुक्त शिक्षकों से वरिष्ठ दिखाया गया है, जो नियमानुसार अनुचित है। इससे शिक्षकों में भारी रोष व्याप्त है। संगठन इस हेतु अपने माध्यम से भी कागजी कार्यवाही करेगा तथा हर हाल में पदोन्नति नियमानुसार हो इसके लिए संगठन सदैव अधिकारियों व कार्यानियों के सहयोग हेतु प्रतिबद्ध है।वर्ष 2018 से आज पर्यन्त तक एमसीबी जिले के शिक्षकों के सर्व शिक्षा अभियान एवं रमसा विभाग के शिक्षकों के सीपीएस की राशि पंचायत विभाग से अप्राप्त है, जिससे शिक्षको को भारी आर्थिक क्षति हो रही है। बहुत से शिक्षक सेवानिवृत्ति के करीब हैं। ऐसे में उनके भविष्य हेतु यह विषय न सिर्फ आर्थिक वरन मानसिक चिंता का कारण भी है। इसके लिए संगठन जिला स्तर से प्रांत स्तर तक अधिकारियों के सेशन में यह विषय स्कूल ला चुका है जिसका कोई निराकरण आज पर्यन्त तक नहीं हो पाया है। ब्लॉक शिक्षा कार्यालय तथा जिला शिक्षा कार्यालय से सदैव
शिक्षकों के द्वारा प्रताड़ना, कार्यों को बेवजह विलंब करना तथा आर्थिक एवं मानसिक शोषण आदि से संबंधित शिकायतें प्राप्त होती रहती है। इसके लिए बैठक में विशेष रणनीति बनाई
गई है। भविष्य में कार्यालयीत गतिविधियों ठीक न होने पर
संगठन बड़ी कार्यवाही हेतु विवश होगा, जिसका संपूर्ण दायित्व कार्यालय प्रमुख का होगा। इसके लिए पूर्व में कई बार अधिकारियों से मिलकर उनसे निवेदन किया जा चुका है, जिसका कोई सार्थक
प्रभाव देखने को नहीं मिला। समस्याएँ यथावत हैं। नवनियुक्त शिक्षक साथियों को नियम आदि का ज्यादा ज्ञान एवं अनुभव न होने के कारण उनका शोषण किया जा रहा है, जिसे संगठन कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। इसके अलावा बैठक में संगठन की वार्षिक सदस्यता
अभियान तथा संकुल स्तर तक संकुल अध्यक्षों के निर्वाचन पर एकमत से सहमति प्राप्त हुई। आज की बैठक में जिला कार्यकारिणी एमसीबी से
जिला उपाध्यक्ष अयुबलाल, जिला सचिव शिवनाथ यादव, प्रांतीय पदाधिकारी महिला प्रकोष्ठ अरुणा शुक्ला, वीरांगना श्रीवास्तव, वरिष्ठ पदाधिकारी अजय तिवारी, रामानुज तिवारी, ब्लॉक संयोजक विनोद सोनी, कंचन सिंह सोनी, विवेक सिन्हा, ए.सी. झा, रामप्रिय राय, अनिल गुप्ता ब्लॉक सचिव, गौरव त्रिपाठी, लवकुश गुप्ता, मिथिलेश वैश्य, चंडप्रकाश वर्मा, प्रदीप महार, अजीत सिंह जगदीश सिंह श्रीमती संगीता रॉय सहित भारी संख्या में शिक्षकगण उपस्थित रहे। ब्लॉक अध्यक्ष एवं कार्यकारी जिलाध्यक्ष अभय तिवारी ने सभी का नए पद पर आने पर अभिवादन कर भविष्य में तन मन धन से संगठन हेतु समर्पण की बात की।