अस्पताल में भर रहा पानी ठेकेदार बेखबर 

मनेन्द्रगढ़ (एमसीबी) । प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत कार्यपालन अभियंता परियोजना क्रियान्वयन छत्तीसगढ़ पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा करोड़ो की लागत से बहरासी से सन बोरा मार्ग 45 किलोमीटर रोड बनवाई गई है लेकिन ग्राम तोजी में सड़क के किनारे जो नाली पहले से बना था रोड बनाते समय उसे नाली को मिट्टी से दबा दिया गया । जब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो कहा गया कि रोड के काम के बाद नाली बना देंगे । इसी प्रकार ग्राम तोजी में उप स्वास्थ्य केंद्र के किनारे भी बाउंड्री बाल से लगा हुआ पटरी को खोदने के बाद में बोले कि उसको डामरीकरण या सीमेंट करवा देंगे लेकिन आज तक उक्त काम नहीं करवाया गया । इससे ग्रामीण काफी परेशान हो रहे हैं । उक्त कार्य न कराए जाने के कारण पटरी का पानी आंगन में भर जा रहा है  जिससे कीचड़ भी हो रहा है । बाउंड्री वाल के बगल में एक रोड गया है जहां पर उसे रोड को भी 20 मी का प्रावधान था उसे रोड पर बनाने का जबकि आगे मोड और पीछे मोड वाले रोड को बनाया गया है और उसी ग्राम पंचायत के ग्राम आरा में नाली का निर्माण कराया गया है । इधर अस्पताल में कीचड़ होने से मरीजों को काफी परेशानी हो रही है । इस अस्पताल में महिला स्टाफ नर्स अकेले रहती है जिससे उसकी ड्यूटी के दौरान गांव में जाना पड़ता है जिसके चलते गाड़ी निकालने में काफी परेशानी होती है । इस संबंध में भरतपुर विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम तोजी के ग्रामीणों ने कलेक्टर एमसीबी से मांग करते हुए कहा कि वे ठेकेदार को इस संबंध में निर्देशित करें कि वह सड़क के बगल में नाली और पटरी का निर्माण करवाएं जिससे ग्रामीणों को होने वाली समस्या से निजात मिल सके ।

Spread the love