बिश्रामपुर। स्कूल संचालक की लापरवाही से छुट्टी होने उपरांत एक गाय को ही अंदर बंद कर दिया गया था। आनन फानन में सूचना पर स्कूल प्रबंधन द्वारा तत्काल सूचना मिलने पर स्कूल के मुख्य द्वार का ताला खोलकर गाय को बाहर निकाला जा सका। गौरतलब है कि नगर पंचायत बिश्रामपुर प्रांगण में संचालित शासकीय प्राथमिक पाठशाला में सोमवार को स्कूल प्रबंधन की हड़बड़ी की वजह से छुट्टी उपरांत लापरवाही के कारण एक गाय स्कूल के अंदर ही बंद हो गई थी। मामले में जब कुछ लोगों द्वारा अचानक एक गाय को स्कूल के अंदर बंद देखा गया तब तत्काल स्कूल प्रबंधन को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही आनन फानन में स्कूल प्रबंधन द्वारा तत्काल दुबारा स्कूल में आकर मुख्य द्वार के ताला खोलकर गाय को बाहर निकाला गया। ऐसी स्थिति में स्कूल प्रबंधन की छुट्टी उपरांत हड़बड़ी की वजह से हुई बड़ी चूक चर्चा का विषय बनी रही। 

Spread the love