आगामी 8, 9 और 10 जुलाई को 24 पंचायत मुख्यालय में आयोजित शिविर में 100 से भी ज्यादा गांवों के ग्रामीणजन होंगे शामिल, ग्रामीणों से की राजस्व पखवाड़ा में शामिल होकर लाभ लेने की अपील

अम्बिकापुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप पूरे प्रदेश सहित सरगुजा जिले में राजस्व पखवाड़ा शुरू हो गया है, जिसका आयोजन 20 जुलाई तक आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर श्री विलास भोसकर के मार्गदर्शन में जिले में राजस्व पखवाड़ा जारी है। इस शिविर में राजस्व संबंधित समस्याओं, मांग और शिकायतों से संबंधित आवेदन लिए जाकर निराकरण किया जाना है। राज्य शासन द्वारा आवेदन के निराकरण के लिए अलग-अलग तिथि निर्धारित की गई है।
राजस्व पखवाड़ा शिविर में राजस्व से जुड़े प्रकरणों का निराकरण यथा अविवादित और विवादित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, ऋण पुस्तिका प्रदान करना, नक्शा,  अद्यतन, बटांकन, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, डिजिटल हस्ताक्षर करना, आधार नंबर एकत्र करना, मोबाईल नम्बर एकत्र करना, अभिलेख शुद्धता, त्रृटि सुधार के आवेदन, व्यपवर्तन, स्वामित्व योजना से संबंधित कार्य, कोटवारी भूमि के विक्रय की जानकारी, सहित समस्त राजस्व संबंधी प्रकरणों का आवेदन प्राप्त कर निराकरण किया जाना है।

Spread the love