0 जिला अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. खेमज्योति  ने किया सफल ऑपरेशन

सूरजपुर। यहां जिला अस्पताल  में एक और जटिल ऑपरेशन करके बच्चेदानी एवं बच्चेदानी की नली में स्थित दो बड़े साइज एवं दो छोटे-छोटे साइज के ट्यूमर को स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. खेमज्योति जायसवाल के द्वारा निकाला गया है। जिला अस्पताल में कलेक्टर रोहित विकास के मार्गदर्शन एवं मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर एस सिंह तथा सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक के निर्देशन में स्वास्थ्य सुविधाओं में गुणवत्तापूर्ण सेवा प्रदान किया जा रहा है। शनिवार को मानसिक रूप से पीड़ित एक महिला को उसके परिजनों ने अत्यधिक पेट दर्द एवं माहवारी में अनियमितता और पेट में गठान की शिकायत की जांच के लिए ओपीडी में दिखाया। पीड़ित महिला की जांच महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. खेमज्योति जायसवाल ने किया। जांच के पश्चात मरीज के बच्चेदानी एवं बच्चेदानी की नली में लगभग 4 से 5 सौ ग्राम साइज के दो ट्यूमर और छोटे-छोटे साइज के दो ट्यूमर पाए गए। जिसका संपूर्ण जांच करने के पश्चात डॉ. खेमज्योति  ने महिला का ऑपरेशन करने का निर्णय लिया। 

शनिवार को जिला अस्पताल  में ऑपरेशन के दौरान बच्चेदानी एवं बच्चेदानी की नली से  ट्यूमर जो कि मरीज की आंत, आहार नली एवं पेट की मसल लेयर से चिपके हुए थे। उसे कुशलता पूर्वक बिना किसी अन्य अंगों को क्षति पहुंचाए निकाल दिया। 

इस ऑपरेशन में लगभग 2 घंटे का समय लगा। इस प्रकार के ट्यूमर के कैंसर होने की संभावना अत्यधिक होती है, इसलिए उसे हिस्टोपैथोलॉजी जांच के लिए बाहर भेजा गया है। हिस्टोपैथोलॉजी जांच के रिपोर्ट के आधार पर मरीज के परिजनों को आगे के इलाज के लिए परामर्श दिया गया है।

Spread the love