लखनपुर/उदयपुर। सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 में स्थित अलकापुरी पेट्रोल पंप के पास ट्रक और बाइक में आमने-सामने भिडंत हो गई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार लखनपुर जनपद अध्यक्ष पुत्र सहित दो युवकों की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही उदयपुर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को जप्त कर मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम पोड़ी जगन्नाथपुर निवासी आशीष टेंट के संचालक आशीष सिंह पैकरा 32 वर्ष व सेवक राम राजवाड़े 30 वर्ष उदयपुर में अन्नप्राशन कार्यक्रम में टेंट लगवाने के बाद लखनपुर गए थे, यहां से पुन: बाइक क्रमांक सीजी 15 डीक्यू 6727 से उदयपुर लौट रहे थे। अलकापुरी पेट्रोल पंप के पास जैसे ही वे पहुंचे, विपरीत दिशा से आ रहे हाईवा क्रमांक सीजी 15 डीपी 2499 से इनकी जोरदार भिड़ंत हो गई। युवकों की बाइक हाईवा के भीतर ही फंसी हुई थी, जो लगभग 50 मीटर तक घिसटते चली गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल लेकर आई, जांच के बाद चिकित्सक ने इन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर में मर्चुरी में रखवाया था। गुरूवार को स्वजनों के आने पर उदयपुर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर लिया है। बता दें उदयपुर थाना क्षेत्र का अलकापुरी विगत कुछ दिनों से लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं और मौतों के कारण ब्लैक स्पॉट बनता जा रहा है। विगत कुछ माह में लगभग 6 सड़क दुर्घटनाओं में छह से अधिक की मौत हो चुकी है। मृतक आशीष पैकरा समाज सेवी गंगाराम पैकरा और जनपद अध्यक्ष लखनपुर मोनिका सिंह के सुपुत्र थे। वे स्वयं का टेंट व्यवसाय करते थे।
ऐसे हुई अज्ञात शवों की शिनाख्त
मृतक आशीष व सेवक राम एक ही मोटरसाइकिल में सवार थे। सेवक राम राजवाड़े की बाइक क्रमांक सीजी 15 डीक्यू 6727 के नंबर से वाहन स्वामी का नाम और नंबर निकाला गया और स्वजन को घटना की सूचना दी गई। स्वजन अस्पताल पहुंचे और मातम का माहौल बन गया। इसके बाद पुलिस ने गुरूवार को दोपहर 12 बजे दोनों के शव का पोस्टमॉर्टम कराया। इस दौरान काफी संख्या में लोगों का हुजूम अस्पताल में जमा हो गया था। एक ही गांव में दो लोगों की मौत से जगरनाथपुर गांव में मातम पसरा हुआ है। गमगीन माहौल में देर शाम इनका अंतिम संस्कार किया गया।
वीडियो बना रहे ग्रामीण के मोबाइल में कैद हुआ बाइक सवारों की टक्कर का लाइव नजारा
घायल मोटरसाइकिल सवारों का मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा उपचार  

Spread the love