अंबिकापुर। यातायात के नियमों की अवहेलना करने वाले 86 वाहन चालकों से पुलिस ने 86 हजार 250 रुपये समन शुल्क वसूल किया है। सरगुजा पुलिस द्वारा यातायात के नियमों का पालन कराने लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को यातायात पुलिस द्वारा शहर में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
कार्रवाई के दौरान मौके पर वाहनों के दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर 17 वाहन चालकों से 5100- रुपये, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग करने पर 09 वाहन चालकों से 2700 रुपये, दोपहिया वाहन में तीन सवारी वाहन चलाते पाए जाने पर 11 वाहन चालकों से 5500 रुपये, असंवैधानिक पार्किंग के मामले में 07 वाहन चालकों से 2300 रुपये, मॉडिफाइड साइलेंसर का प्रयोग कर वाहन चलाते पाए जाने पर 02 वाहन चालकों से 10 हजार रुपये व अन्य यातयात नियमों की अवहेलना करने वाले 13 वाहन चालकों से 48 हजार 650 रुपये समन शुल्क वसूल किया गया। पुलिस ने आम नागरिकों से यातायात के नियमों का पालन करने का आग्रह किया है।

Spread the love