गांजा सप्लायर व परिवहनकर्ता को गिरफ्तार करके जेल भेजी पुलिस

अंबिकापुर। सरगुजा जिले के लुण्ड्रा थाना पुलिस ने गांजा सप्लायरों से 05.187 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त करके 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त 02 मोटरसाइकिल, 01 मोबाइल किया गया।
जानकारी के मुताबिक 03 जुलाई को लुण्ड्रा थाना पुलिस टीम ने पेट्रोलिंग दौरान नागम बॉसपारा पुलिया के पास एक व्यक्ति को मोटरसाइकिल में पंडरापाट, कैलाश गुफा की ओर से आते देखा। उक्त व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर तेजी से मोटरसाइकिल से मौके से भागने लगा। पुलिस टीम ने संदिग्ध गतिविधि की आशंका होने पर घेराबंदी करके जोधन राम नागेश 28 वर्ष निवासी नागम को कब्जे में लिया और भागने का कारण पूछा तो वह गोलमोल जवाब देने लगा। प्लास्टिक झोला में रखे सामान के बारे में पूछताछ करने पर वह सही जवाब नहीं दिया। पुलिस ने प्लास्टिक झोला की तलाशी ली तो इसमें गांजा मिला। तौल में इसका वजन 05.187 किलोग्राम निकला, जिसकी अनुमानित कीमत 30 हजार रुपये है। आरोपी से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि वह गांजा पत्थलगांव के मो. सद्दाम से खरीदकर लाया है। पुलिस ने गांजा सप्लायर मो. सद्दाम 31 वर्ष, निवासी शान्तिनगर पत्थलगांव जिला जशपुर को घेराबंदी करके पकड़ा और पूछताछ की तो उसने जोधन राम नागेश को बिक्री के लिए गांजा सप्लाई करना स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल एवं 01 नग मोबाइल जप्त किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपियों कों गिरफ़्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी लुण्ड्रा उप निरीक्षक शिशिरकान्त सिंह, सहायक उप निरीक्षक रामकरण राजवाड़े, प्रधान आरक्षक सत्यनारायण पाल, आरक्षक दीपक पाण्डेय, हेमंत लकड़ा, निरंजन बड़ा, वीरेंद्र खलखो, शिव खलखो, विनोद केरकेट्टा शामिल रहे।

Spread the love