बिश्रामपुर। कोयलांचल में महाप्रभु जगन्नाथ जी का रथ यात्रा महापर्व इन दिनों जारी है। रथ यात्रा महापर्व के इस कड़ी में महाप्रभु जगन्नाथ इन दिनों बीमार चल रहे हैं। जिन्हें प्रतिदिन काढ़ा के माध्यम से भोग अर्पण कर इलाज की प्रक्रिया की जा रही है। जो आज 6 जुलाई को नव योवन दर्शन के रूप में अपने भक्तों को दर्शन देंगे। इसके पश्चात रविवार 7 जुलाई को अपनी बहन सुभद्रा एवं भाई बलभद्र के साथ रथ पर सवार होकर यात्रा पर निकलेंगे।गौरतलब है कि नगर में स्थित श्री जगन्नाथ सेवा समिति उत्कल समाज द्वारा 8 वर्षों से महाप्रभु जगन्नाथ जी का रथ यात्रा आयोजन किया जा रहा है, जो इस वर्ष भी परंपरागत तरीके से रथ यात्रा का आयोजन रविवार 7 जुलाई को होगा। इस संबंध में समाज अध्यक्ष विशाल स्वाई ने बताया कि शनिवार की संध्या 6.30 बजे प्रभु स्वस्थ होकर नवयोवन रूप में भक्तों को दर्शन देंगे तथा रविवार को दोपहर 3 बजे रथ में जगन्नाथ मंदिर प्रांगण से निकालकर बस स्टैंड होते हुए अंबेडकर चौक एवं अंबेडकर चौक से पुन: बस स्टैंड होते हुए भटगांव मार्ग से होते हुए आरटीआई कालोनी में स्थित ज्ञानदायिनी मां सरस्वती मंदिर तक अपनी मौसी के घर भ्रमण करते हुए जाएंगे। जहां वे 9 दिनों तक विश्राम कर 15 जुलाई को पुन: बाहुड़ा यात्रा के माध्यम से वापस जगन्नाथ मंदिर प्रांगण लौटेंगे।
ReplyForwardAdd reaction |