अंबिकापुर। जहरीले दवा का सेवन किए युवक की मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाते वक्त रास्ते में मौत हो गई। पुलिस ने बताया मृतक कृपाल पिता स्व. कलीलाल 19 वर्ष, 30 जून की शाम 8 बजे घर आकर बताया कि वह जहरीला दवा पी लिया है। स्वजन को उसका मोबाइल, बैग और जहरीले दवा का खाली डब्बा गांव में ही मिला। वे उसे निजी वाहन से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धौरपुर ले गए, यहां उसे भर्ती कर लिया गया था। दो जून तक चले उपचार के बाद रेफर करने पर स्वजन तीन जुलाई को उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर आए, यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने अस्पताल से मिली सूचना पर मर्ग कायम कर मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया है।