कुत्ते के भौंकने से घबराहट में बाइक से गिरी महिला की 26 दिन चले इलाज के बाद मौत
अंबिकापुर। कुत्ता के भौंकने से मोटरसाइकिल में सवार वृद्ध महिला घबराहट में अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। स्वजन अस्पतालों का चक्कर काटते रह गए, 26 दिन तक चले इलाज के बीच महिला की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक सूरजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भरूहामुड़ा की इन्द्रासो पति स्व. नवल साय 65 वर्ष बीते छह जून को दोपहर करीब दो बजे अपने पोता रवि सिंह के साथ मोटरसाइकिल में सूरजपुर स्टेट बैंक में रुपये निकालने गई थी। वापस घर आते समय तहसील कार्यालय के पास मुख्य मार्ग में किसी का पालतू कुत्ता भौंकते हुए बाइक सवारों की ओर लपका, जिससे पीछे बैठी महिला घबरा गई और अनियंत्रित होकर चलती मोटरसाइकिल से सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गई। मोटरसाइकिल चला रहे पोता रवि सिंह ने इसकी जानकारी स्वजन को दी। वृद्ध महिला को सूरजपुर जिला अस्पताल लाया गया, यहां से रेफर करने पर बैकुंठपुर जिला अस्पताल लेकर गए। यहां से महिला को रेफर करने पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर लेकर पहुंचे। महिला की स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने उसे रायपुर रेफर कर दिया। यहां एक अस्पताल में महिला का इलाज 15 जून तक चला। 16 जून को यहां से भी रेफर करने पर स्वजन उसे डीकेएस अस्पताल रायपुर में भर्ती कराए थे। पांच दिन तक चले उपचार के बीच हालत में कुछ सुधार देख महिला को डिस्चार्ज करा वापस घर लौट रहे थे, इसी दौरान रास्ते में तबियत बिगड़ी और उसे पुन: मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर लेकर पहुंचे, यहां इलाज के दौरान 03 जुलाई को सुबह 6.25 बजे वह दम तोड़ दी। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया गया है।

Spread the love