संकुल केंद्र हरदीबहरा में संकुल स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन 3 जुलाई को गरिमामय माहौल में किया गया। कार्यक्रम सरपंच ग्राम पंचायत हरदीबहरा शिवप्रसाद पण्डो के मुख्य आतिथ्य और उप सरपंच, पंच, गणमान्य नागरिक, अभिभावक, संकुल प्राचार्य एवं संकुल समन्वयक सहित सभी प्रधान पाठकों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती की पूजार्चना के बाद सभी बच्चों को टीका लगाकर, मीठा खिलाकर पाठ्यपुस्तक एवं गणवेश वितरण किया गया। माध्यमिक शाला हरदीबहरा के प्रधानपाठक अवधेश प्रताप शर्मा और प्राथमिक शाला से आशा दुबे के द्वारा न्योता भोज कराया गया। प्राशा पण्डोपारा की प्रधानपाठक सीमा शुक्ला के द्वारा स्वयं के व्यय पर अपने विद्यालय में शाला प्रवेशोत्सव में न्योता भोज का भव्य आयोजन कराया गया, जिसमें पास-पड़ोस के संकुलों के सभी प्रधानपाठक शामिल रहे। संकुल समन्वयक बालकुमार पाठक के द्वारा प्रवेशोत्सव की तिथि पूर्व से निर्धारित कर तैयारी में जुट जाने प्रेरित किया गया था। कार्यक्रम में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार नहीं पहुंच सके, उन्होंने वर्चुअल अपनी शुभकामनाएं दी।

Spread the love