अंबिकापुर। खतरनाक ढंग से लोकमार्ग बाधित करने के मामले में मणिपुर थाना पुलिस ने दो प्रकरण दर्ज करके ट्रक जप्त कर वाहन चालकों को गिरफ्तार किया है। आम नागरिकों के हित में लोकमार्गों में लापरवाही पूर्वक वाहन खड़ी करके बाधा पहुंचाने वालों के विरूद्ध पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। भारी वाहन चालकों के द्वारा अपनी वाहनों को सड़कों के किनारे या आसपास खड़ी कर दिया जाता हैं, जिससे आम नागरिकों को यातायात की समस्या के साथ ही संकटापन्न जीवन जैसी स्थिति का सामना करना पड़ जाता है। ऐसे वाहन चालकों से सख्ती से निपटने के लिए सरगुजा पुलिस लगातार कार्रवाई में लगी है।
जानकारी के मुताबिक मणिपुर थाना अंतर्गत बिलासपुर रोड बंजारी में उपेंद्र गैरेज के सामने मोहन यादव 28 वर्ष, निवासी ईटकदाग थाना छतरपुर जिला पलामु झारखण्ड के द्वारा भारी वाहन ट्रक क्रमांक सीजी 22 एक्स 3373 खड़ी किया था। दूसरे प्रकरण में बिलासपुर रोड बंजारी में इसी गैरेज के सामने निरंजन कुमार यादव 28 वर्ष, निवासी रूद्र थाना छतरपुर जिला पलामु झारखण्ड के द्वारा ट्रक क्रमांक सीजी 22 वाई 7228को खड़ी करके रखा गया था। दोनों आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने धारा 285 बीएनएस का अपराध दर्ज करके ट्रकों को जप्त कर लिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी मणिपुर निरीक्षक दुर्गेश्वरी चौबे, सहायक उप निरीक्षक नवल किशोर दुबे, प्रधान आरक्षक पन्नालाल, आरक्षक अतुल शर्मा, समीर तिर्की शामिल रहे।

Spread the love