अंबिकापुर। नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन, छत्तीसगढ़ तथा कलेक्टर सरगुजा के निर्देशानुसार खाद्य एवं औषधि विभाग अंबिकापुर की टीम द्वारा जिले में नशा के विरूद्ध एक अभियान और जन सामान्य जागरूकता के तहत मेडिकल फर्मों का औचक निरीक्षण किया गया। जानकारी के अनुसार टीम के द्वारा गत 02 जुलाई को सीतापुर विकासखंड के मेडिकल फर्मों का गहन निरीक्षण किया गया, जिसके तहत कोडिन सीरप एवं नशीली औषधियों के क्रय-विक्रय, आपूर्ति एवं वितरण की विवेचना की गई। दोषी पाए जाने पर संबंधित फर्मों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई लगातार पूरे जिले में एक अभियान के तहत जारी रहेगी, जिससे आमजन में जागरूकता तथा नशा फैलाने वाले लोगों में विधि का भय व्याप्त हो। कार्रवाई के दौरान निरीक्षण दल में सहायक औषधि नियंत्रक रमीला भगत, औषधि निरीक्षक अनिल कुमार पैंकरा एवं आलोक कुमार मौर्य उपस्थित थे।

Spread the love