छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में गोबर गैस टंकी में नाबालिग का शव मिला है। शव मिलने की सूचना मिलने बाद पूरे इलाके में हड़कप मच गया है। किशोरी दोपहर से घर से गायब थी, इस दौरान परिजन उसे ढूंढते रह गए। एक व्यक्ति ने घर के पीछे गोबर गैस टंकी की ओर देखा, जहां व्यक्ति को चप्पल दिखा। इसके बाद अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि किशोरी का शव गोबर गैस के टंकी में था। पुलिस ने शव को टंकी से बाहर निकालकर पीएम के लिए भे दिया गया है। वहीं आत्महत्या या हादसा की आंशका जताते हुए पुलिस जांच में जुट गई है।

पूरा मामला अकलतरा थाना क्षेत्र के बरगवा का है, जहां घर के पीछे बने गोबर गैस टंकी में 17 वर्षीय किशोरी अंजनी यादव का शव मिला है। पूरे मामले में परिजनों ने बताया कि दोपहर 12 बजे से किशोरी घर में नहीं थी। पूरे परिजन खोजबीन में लग गए, लेकिन कुछ पता नहीं चला। इस दौरान परिजनों में से एक व्यक्ति ने घर के पीछे जाकर देखा तो किशोरी का चप्पल दिखा, जो गोबर गैस टंकी के पास पड़ा हुआ था। इस दौरान अनहोनी की आशंका होने पर अकलतरा थाने में सूचना दी गई।

सूचना मिलते ही अकलतरा थाना पुलिस घटना स्थल में मौके पर पहुंची। जिसके बाद गोबर गैस टंकी को खाली कराया गया और किशोरी के शव को बाहर निकाला गया। हालांकि अब पुलिस आत्महत्या है या हादसा इसकी जांच में जुट गई है। मामले में मार्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले में पुलिस की जांच जारी है।

Spread the love