पिता की इलाज दौरान मौत, पुत्र का चल रहा उपचार
अंबिकापुर। मोटरसाइकिल सवार पिता-पुत्र को पिकअप का चालक ठोकर मार दिया। हादसे में पिता की मौत हो गई, घायल पुत्र का इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक जशपुर जिला के बगीचा थाना अंतर्गत ग्राम तुंगापाट का दयाशंकर यादव पिता अकलू यादव 40 वर्ष, सोमवार को अपने पुत्र संतलाल यादव को अंबिकापुर हॉस्टल छोड़ने आ रहा था। इसी दौरान शिवपुर बतौली के पास सामने से आ रही पिकअप क्रमांक सीजी 15 डीबी 5352 के चालक ने मोटरसाइकिल सवार पिता-पुत्र को ठोकर मार दिया। दोनों को घायल अवस्था में संजीवनी 108 एक्सप्रेस से शांतिपारा बतौली स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां से प्राथमिक चिकित्सा के बाद रेफर करने पर दोनों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराया गया था, यहां उपचार के दौरान शाम 6.30 बजे दयाशंकर यादव की मौत हो गई। घायल पुत्र संतलाल का इलाज चल रहा है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया है।

Spread the love