विद्यार्थियों ने कहा-सरगुजा संभाग के सबसे बड़े महाविद्यालय में अव्यवस्थाओं का अंबार
प्राचार्य ने सात दिनों में समस्याओं के निवारण का दिया आश्वासन
अंबिकापुर। शहर के राजीव गांधी पीजी कॉलेज में छात्र-छात्राओं ने छात्रहित में सुविधाओं में बढ़ोतरी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। महाविद्यालय के प्राचार्य ने समस्याओं के निराकरण के लिए आवश्यक पहल करने आश्वस्त किया है। प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय के गेट को बंद करके जमकर नारेबाजी की और परीक्षा परिणाम जारी करने में विलंब होने से विद्यार्थियों को होने वाली दिक्कतों को लेकर आक्रोश व्यक्त किया।
राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को लगातार विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। महाविद्यालय के अध्ययन-अध्यापन की व्यवस्था ऑटोनॉमस प्रणाली से संचालित हो रही है, जिसमें कई व्यवहारिक दिक्कतों का सामना विद्यार्थी कर रहे हैं। सेमेस्टर परीक्षा में विलंब होने, परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत न होकर त्रुटिपूर्ण घोषित होने से छात्र-छात्राओं को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। एनईपी में अध्ययनरत विभिन्न कक्षाओं के परीक्षा परिणाम में काफी विलंब की स्थिति बन रही है। महाविद्यालय के ग्रंथालय में एनईपी से संबंधित पठन-पाठन की विषय वस्तु, पुस्तकें एवं सामग्री नहीं है। पुरानी पुस्तकों के रहने से परीक्षा परिणाम पर असर देखने को मिल रहा है। महाविद्यालय में वेबसाइट की कमी लंबे समय से विद्यार्थियों को खल रही है। मनमाने तरीके से फीस में निरंतर वृद्धि की जा रही है। स्वशासी महाविद्यालय में प्रवेश की प्रक्रिया पोर्टल के माध्यम से स्वयं कराई जाती थी लेकिन सत्र 2024-25 की प्रवेश प्रक्रिया विश्वविद्यालय के अधीन सौंप दी गई है। ऐसेी ही कई कमियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उग्र नारेबाजी कर ज्ञापन के माध्यम से महाविद्यालय प्राचार्य को अवगत कराया गया और सभी परेशानियों को सात दिनों के अंदर दूर करने की अपील की गई। त्वरित कार्रवाई नहीं करने पर अनिश्चित भूख हड़ताल करने की चेतावनी दी गई है। इस दौरान छात्र नेता ज्ञान तिवारी, सुरेंद्र गुप्ता, गौतम गुप्ता, अभिनव काशी, राहुल पाठक, आकाश जायसवाल, शिवम सिंह, राहुल सिंह राजपूत, अमित, राज, परम, सोमू, विनोद, ओमकार दुबे सहित अन्य उपस्थित रहे।