कोरबा । सिविल लाइन थाना रामपुर पुलिस ने बताया कि मुनव्वर खान 52 वर्ष निवासी मुड़ापार मानिकपुर 27 जून की रात 10 बजे फजल अली तथा फारूख खान के साथ बाइक में सवार होकर गढक़लेवा में सूरज हथठेल, विकास बाबू के पास काम के सिलसिले में बातचीत करने गये थे। रात 10.30 बजे गढक़लेवा में सूरज हथठेल दिखाई दिया।
जैसे ही उससे बातचीत करना चाहे, तभी अचानक से झाड़ी के अंदर से विकास बाबू व अन्य साथी अपने हाथ में चापड़, तलवार, चाकू, साइकिल का चैन, लोहे का पाइप व डंडा लेकर निकले तथा सूरज हथठेल पुरानी रंजिश के कारण अपने रिश्तेदार की मौत का बदला लेने की बात कहते हुए हत्या करने की नीयत से मारपीट करने लगे। मुखबिर की सूचना पर सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके पास से हथियारों को बरामद किया।

घटना में शामिल सूरज हथठेल, अभिषेक गिरी उर्फ बाबूमणी एवं विकास बाबू उर्फ विकास हिमधर फरार हैं। जबकि जबकि खपराभट्ठा निवासी आशु चुटैल उर्फ घोड़ा 18 वर्ष, शनि सिंह 21 वर्ष, रोशन दास मंहत 19 वर्ष, रितिक चुटैल्र 23 वर्ष, साहिल खान 18 वर्ष,राहुल चौहान 22 वर्ष अटल आवास दर्री,धनिकेश सिंह 20 वर्ष पथर्रीपारा सोनम का मकान, शैलेष खडिय़ा 22 वर्ष न्यू रेल्वे कालोनी मानिकपुर, राहुल शर्मा 26 वर्ष बुधवारी बाजार, लक्ष्मीनारायण देवांगन 20 वर्ष कांशीनगर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Spread the love