0 युवा साथी फाउंडेशन ने किया आयोजन
सूरजपुर। मंगलवार को युवा साथी फाउंडेशन के द्वारा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिले के वि.ख. रामानुजनगर के ग्राम पंचायत नारायणपुर के पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान गांव की चार गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म अदायगी की गई। ज्ञात हो कि युवा साथी फाउंडेशन द्वारा संस्था द्वारा प्रति माह गोद भराई कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इस माह नारायणपुर गांव की 4 गर्भवती महिलाओं को संस्था की और से कार्यक्रम प्रबंधक् रितेश गुप्ता द्वारा श्री फल एवं श्रंगार सामाग्री सहित सामग्री भेंट स्वरूप प्रदान कर गोद भराई की रस्म पूरी कि गई। इस आयोजन का मुख्य उद्देश गर्भवती माता के उचित देखभाल के लिए परिजनों का ध्यान आकर्षित करना होता है। कार्यक्रम की अगली कड़ी में महिला संगठक के रुप में कार्यरत सभी उपस्थित महिला कार्यकर्ताओ को स्वास्थ्य संबंधी सुझाव व समय-समय पर संचालित शासन की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई है। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रदीप गुप्ता लक्की यादव उर्मिला साहू का योगदान रहा।