बिश्रामपुर। गौ मांस रखने की सूचना हिंदू संगठनों द्वारा पुलिस को दिए जाने पर करंजी पुलिस ने आज एक युवक को गौ मांस के साथ गिरफ्तार किया है। मामले में शामिल दो अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। करंजी पुलिस ने बताया कि हिंदू संगठनों से जुड़े युवकों ने ग्राम पंचायत दतिमा में एक युवक के घर में गौ मांस बनने की सूचना पुलिस को दी थी, जिस पर सूचना की तस्दीक के लिए पुलिस संबंधित युवक के घर पहुंची तो युवक के घर में मांस पकाने की तैयारी चल रही थी। करंजी पुलिस ने आरोपी 50 वर्षीय लक्ष्मी नारायण सारथी पिता चंदन सारथी निवासी दतिमा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि ग्राम पंचायत झूमरपारा नवापारा निवासी दूध प्रसाद सारथी ने उसे उक्त गौ मांस लाकर दिया था। उसने पूछताछ में एक अन्य सहयोगी दतिमा निवासी हीरालाल सारथी का नाम वारदात में शामिल होना बताया है, जो कि दोनों आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद स्पष्ट होगा की उक्त गौ मांस कैसे और कहां से लाए थे। करंजी पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 153 ए, 295 ए के तहत जुर्म दर्ज करके पकड़ में आए आरोपी लक्ष्मी प्रसाद सारथी को न्यायालय पेश कर दिया है। साथ ही मामले में फरार दो अन्य आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।