सैमसंग अगले महीने अपने दो नए फोन- Samsung Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip 6 को लॉन्च करने वाला है। ये फोन 10 जुलाई को होने वाले गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में लॉन्च किए जाएंगे। फोन्स को लॉन्च होने में अभी कुछ दिन बचे हैं, लेकिन इसी बीच एक X यूजर ने इनके रिजर्वेशन डेट का खुलासा कर दिया है। शेयर किए गए पोस्टर के अनुसार सैमसंग के इन फोन का प्री-रिजर्वेशन 26 जून से शुरू होगा। गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार सैमसंग के ये नए फोन पावरफुल स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर के साथ आएंगे। साथ ही इन डिवाइसेज में आपको धांसू डिस्प्ले और कैमरा भी देखने को मिलेगा। आइए जानते हैं डीटेल।

इन फीचर्स के साथ आ सकता है गैलेक्सी Z फोल्ड 6
लीक रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस फोन में 2160×1856 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 7.6 इंच का इंटरनल डाइनैमिक AMOLED 2x डिस्प्ले देने वाली है। वहीं, इसका आउटर डाइनैमिक AMOLED 2x डिस्प्ले 2376×968 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ आएगा और इसका साइज 6.3 इंच का हो सकता है। फोन में ऑफर किए जाने वाले दोनों डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेंगे। फोन के आउटर डिस्प्ले पर आपको 10 मेगापिक्सल का पंच-होल कैमरा देखने को मिल सकता है।

वहीं, इनर डिस्प्ले पर कंपनी 4 मेगापिक्सल का सेंसर देने वाली है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे देखने को मिल सकते हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस और एक 10 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर भी शामिल हो सकता है। फोन का मेन कैमरा OIS सेंसर के साथ आएगा और इससे 8K वीडियो भी शूट होगा। फोन 12जीबी रैम और 512जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। प्रोसेसर के तौर पर इसमें आपको स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 देखने को मिल सकता है। फोन की बैटरी 4400mAh की होगी, जो 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 6 में मिल सकते हैं ये फीचर
इस फोन में कंपनी 2640×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का डाइनैमिक AMOLED 2x डिस्प्ले दे सकती है। यह 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोन का कवर डिस्प्ले 3.4 इंच का हो सकता है। कंपनी इस फोन को 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च कर सकते है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें स्नपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट दिया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा मिलेगा। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें कंपनी 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देने वाली है।

Spread the love