बिश्रामपुर। नगर पंचायत क्षेत्र के आडीटोरियम में स्वच्छता अभियान की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। यहां पर एसईसीएल प्रबंधन द्वारा वैवाहिक व अन्य पार्टी कार्यक्रम की राशि बुकिंग हेतु वसूल कर ली जाती है लेकिन उसके बाद कचरा को वहीं छोड़ दिया जाता है। गौरतलब है कि नगर पंचायत क्षेत्र के दशहरा मैदान के समीप एसईसीएल प्रबंधन द्वारा लाखों रुपए खर्च करके वर्षों से जर्जर हो चुके इकलौते आडीटोरियम का मरम्मत कार्य कराकर अब इसे वैवाहिक व अन्य कार्यक्रमों हेतु निर्धारित राशि लेकर बुकिंग दिया जाता है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि बुकिंग में कार्यक्रम संपन्न होने उपरांत एसईसीएल प्रबंधन अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए यहां एकत्र कचरे को वहीं पर लावारिश छोड़ दिया जाता है। जिससे यहां पर स्वच्छता अभियान की खुलेआम धज्जियां उड़ रही है। कार्यक्रम के नाम पर भारी भरकम राशि वसूली करने के बाद भी एसईसीएल प्रबंधन द्वारा यहां पर सफाई नहीं कराए जाने से आसपास के लोगों को गंदगी की वजह से खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि एक तरफ एसईसीएल प्रबंधन द्वारा इन दिनों स्वच्छता पखवाड़ा समारोह आयोजित किया जा रहा है लेकिन मैदानी स्तर पर व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए जाने के उद्देश्य से कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है, जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि एसईसीएल प्रबंधन की स्वच्छता पखवाड़ा समारोह केवल कागजों में ही पूर्ण रूप से सफल होती नजर आ रही है। क्षेत्रवासियों द्वारा यहां पर लावारिश फेंके गए कचरा की अविलंब सफाई कराए जाने की मांग की गई है।