बिश्रामपुर। प्रथम बस्तामुक्त विद्यालय शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रुनियाडीह में डीईओ राम ललित पटेल के मार्गदर्शन में प्रधानपाठक सीमांचल त्रिपाठी के नेतृत्व में संस्था की शिक्षिका श्रीमती एम. टोप्पो एवं प्राथमिक शाला रुनियाडीह की सहायक शिक्षिका कुमुदिनी द्वारा कलेक्टर रोहित व्यास के संदेश को अध्यनरत व नवप्रवेशी बच्चों के घर-घर तक जाकर पालकों को उपलब्ध कराते हुए कम पढ़े लिखे हुए पालकों को संदेश को पढ़कर सुना भी रहे हैं। जो इस प्रकार है नवीन शैक्षणिक सत्र 2024-25 के तहत शैक्षणिक सत्र 26 जून से प्रारंभ हो रहा है। इस अवसर पर नौनिहालों का शैक्षणिक परिवार में स्वागत कर केंद्र एवं राज्य सरकार के विभिन्न योजनाओं को शासकीय शालाओं के कक्षा 1 से 10 तक की कक्षाओं में अध्यनरत विद्यार्थियों को निःशुल्क पाठ्यपुस्तक, कक्षा एक से आठ तक की कक्षा में अध्यनरत छात्रों को निःशुल्क गणवेश एवं प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अंतर्गत गर्म पौष्टिक भोजन तथा कक्षा 9 वीं के अध्यनरत बालिकाओं को निःशुल्क सरस्वती साइकिल योजना और छात्रवृत्ति की विभिन्न योजनाएं शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु संचालित है। शाला त्यागी, अप्रवेशी, नवप्रवेशी बच्चों की पहचान कर उन्हें शासकीय विद्यालय में कक्षा अनुरुप प्रवेश दिलाकर शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़कर उनके भविष्य को संवारने में सहयोग प्रदान करने आह्वान किया गया। साथ ही सभी अभिभावक हमारे बच्चों के साथ न्योता भोजन में भी आमंत्रित किया गया। ज्ञात हो कि 26 जून से शाला प्रवेश उत्सव प्रारंभ होगा।