बिश्रामपुर। ग्राम पंचायत संजयनगर में मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत संजयनगर में बनाई गई मनेंद्रगढ़ रोड से बनारस रोड तक सड़क की स्थिति खस्ताहाल होने से आमजन को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बदहाली से परेशान ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर व्यवस्था सुदृढ़ कराए जाने की मांग की गई है। गौरतलब है कि सूरजपुर ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत संजयनगर में मनेंद्रगढ़ मार्ग से बनारस मार्ग तक वर्षों पूर्व लाखों रुपए की लागत से शासन के मंशानुरूप मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण कराया गया था। ग्रामीणों ने बताया कि वर्षों पूर्व बनाए गए तीन किलोमीटर के उक्त सड़क का विभागीय अधिकारियों द्वारा समय-समय पर मरम्मत कार्य नहीं कराए जाने की वजह से इन दिनों उक्त सड़क की स्थिति काफी दयनीय हो गई है। जनप्रतिनिधियों से कई बार उक्त बदहाल मार्ग के मरम्मत कार्य कराए जाने की मांग के बाद भी कोई सुधार आज तक नहीं होने से उक्त मार्ग अब गढ्ढों में तब्दील होकर काफी बदहाल हो चुकी है। बदहाल मार्ग पर यहां लोगों को आवागमन हेतु काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बावजूद इसके अभी तक व्यवस्था में सुधार नहीं होने से जहां एक ओर आएदिन बदहाल सड़क पर लोग छोटी बड़ी दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं, वहीं दूसरी ओर आमजन में अनदेखी से काफी नाराजगी व्याप्त है। बदहाल सड़क की अविलंब मरम्मत कराए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों द्वारा पिछले दिनों कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से शिवनंदनपुर भाजपा मंडल महामंत्री संदीप सरकार, दिलीप समद्दार, राधा बाला, श्यामल दास, कृष्णा चौधरी, कार्तिक दास, दिनेश सरकार व अन्य उपस्थित थे।

Spread the love