रायपुर । छत्‍तीसगढ़ के लोक आयोग में आग लगने की खबर आ रही है। आग लगने के बाद दफ्तर को खाली करा लिया गया। आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीम। दमकलकर्मी आग बुझाने में जुट गए। लोक आयोग का दफ्तर नगर निगम के पास स्थित है। यह मामला कोतवाली थाना इलाके का है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजधानी के लोक आयोग में गुरुवार दोपहर अचानक आग लग गई। आगजनी की सूचना के बाद दफ्तर में हड़कंप मच गया। आगजनी की सूचना के बाद मौके पर पुलिस और दमकल की टीम पहुंची। दमकलकर्मी के द्वारा आग बुझाने का काम जारी है। हालांकि अभी ये पता नहीं चल पाया है कि आगजनी में क्या कुछ जलकर ख़ाक हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, नगर निगम स्थित लोक आयोग का दफ्तर है। आज दोपहर दफ्तर में कामकाज जारी था, इसी दौरान अचानक आग लग गई। आगजनी की सूचना पर फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस की टीम ने दफ्तर को खाली करवाया और दमकलकर्मियों ने आग बुझाई।

इधर, इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मीडियाकर्मी भी कवरेज करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान कवरेज कर रहे मीडियाकर्मियों के साथ कर्मचारियों ने धक्का मुक्की की। पत्रकारों ने आरोप लगाया कि कर्मचारियों के द्वारा उन्हें कवरेज करने से रोका गया और उनके साथ अभद्रता व मारपीट भी की गई।

Spread the love