बिलाईगढ़ । बिलाईगढ़ क्षेत्र के महिला बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी अपनी निजी चार पहिया वाहन में छत्तीसगढ़ शासन सहित U/T यानी अंडर टेकिंग अंकित करवा रखे हैं। और उसी उसी वाहन से फील्ड वर्क भी कर रहे हैं। ऐसे में सम्बन्धित विभाग के उच्चअधिकारी भी इस मामलें में कोई सुध नहीं ले रहा ,ऐसा भी नहीं कि उच्चाधिकारी भी इसे न जानता हो। इस मामले पर जानकारी लेने पर जिला परियोजना अधिकारी विजेंद्र ठाकुर ने कहा कि 2-3 दिन में हटवा दिया जाएगा।

आपको बता दें कि इस मामले को वीएनएस ने प्रमुखता से उठाया था और इसकी खबर प्रसारित की थी। इसके बाद तत्कालीन जिला कार्यक्रम अधिकारी विजेंद्र ठाकुर ने कहा था कि संबंधित अधिकारी को बोलकर इसे हटवा देंगे। लेकिन इस मामले को 6 माह बीत चुके हैं, और अब तक अधिकारी ने अपनी गाड़ी से छत्तीसगढ़ शासन U/T नहीं हटवाया है। अब इसे अधिकारी की अकड़ ही बोलेंगे, जो नियमों को ताक पर रखकर मनमानी कर रहे हैं।

आपको बता दें छत्तीसगढ़ में U/T अंडर टेकिंग वाहन चलित नहीं हैं। शासकीय उपयोग के लिए कोई भी वाहन विभाग या तो किराये पर लेता है या फिर अधिग्रहित करता है। निजी वाहन पर छत्तीसगढ़ सरकार लिखना गैरकानूनी है। इसके बावजूद अधिकारी ऐसा कर घूम रहा फिलहाल अब देखना होगा कि परियोजना अधिकारी अपने निजी वाहन से “छत्तीसगढ़ शासन U/T लिखा कब तक हटाते हैं।

Spread the love