मोहला । जिला पंचायत राजनांदगांव मुख्यकार्यपालन अधिकारी सुरूचि सिंह के द्वारा 14 जून 2024 को जिला-मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी के जनपद पंचायत अम्बागढ़ चौकी क्षेत्र अन्तर्गत विभिन्न ग्राम एवं ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण की कड़ी में ग्राम पंचायत कोटरा एवं आड़ेझर में एसएलडब्ल्यूएम सेन्टर का निरीक्षण किया गया, जहां स्वच्छताग्राही दीदीयों से कचरा संग्रहण और यूजर चार्ज लेने के संबंध में चर्चा किया गया। गांव के गलियों में बहने वाली पानी को वाटर रिचार्ज से जोड़ने एवं गांव में स्वच्छता को बनाये रखने हेतु ग्राम पंचायत सचिव एवं बिहान की दीदियों को जागरूक करने और सभी गांव वालों को अंगूठा, लोटा और कुपोषण से मुक्ति दिलाने हेतु जागरूकता अभियान चलाकर दूर करने के निर्देश दिये गये। कोटरा में तालाब गहरीकरण का निरीक्षण किया गया। ग्राम पंचायत गोपलिनचुवा में जल संवर्धन संरचना, ग्राम पंचायत सांगली में वन विभाग के नर्सरी, तथा ग्राम पंचायत पीपरखार में पहाड़ी क्षेत्रों में जल संवर्धन एवं संरक्षण तथा वृक्षारोपण कार्य का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिला पंचायत के सहायक परियोजना अधिकारीगण एवं जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन एवं जनपद पंचायत के संबंधित अधिकारीगण तथा ग्रामवासी उपस्थित थे ।

Spread the love